Home Blog चमकती त्वचा और टैनिंग हेट के बैहतरीन घरेलु उपाय जानिए,ये है ऑल...

चमकती त्वचा और टैनिंग हेट के बैहतरीन घरेलु उपाय जानिए,ये है ऑल टाइम हिट घरेलू नुस्खे

0

Know the best home remedies for glowing skin and tanning hat, these are all time hit home remedies

रोज- रोज हमें छोटी-छोटी कई ऐसी स्वास्थ्य समस्याओं से दो चार होना पड़ता है जिनके लिए दवा का सेवन उचित नहीं है।
यह उन दवाओं से कहीं ज्यादा फायदेमंद होती हैं जो आप हर रोज लेते हैं। साथ ही इसके कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं है।

RO NO - 12784/135  

तो आईये आज जानते है स्किन से जुडी घरेलू नुस्खे:-

स्किन से जुड़ी परेशानियों के लिए घरेलू नुस्खे (home-remedies for skin

विटामिन सी (Vitmain C) से भरपूर चीजों को खाएं, ये स्किन को ग्लोइंग बनाएगी।

कच्चा आलू लगाएं। कच्चा आलू एक बेहतरीन स्किन ब्राइटनर है। आलू की पतली स्लाइस काटें और कुछ मिनटों के लिए अपनी आंखों पर रखें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपको दमकती त्वचा मिलेगी।

गुलाब जल लगाएं और चेहरे को साफ करें।

शहद और दालचीनी को मिला कर चेहरे पर लगाएं।

मॉइस्चराइज़र के रूप में एलोवेरा लगाएं।

हल्दी आपकी त्वचा को चमकदार बना सकती है। हल्दी में प्राकृतिक एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक और त्वचा में चमक लाने वाले गुण होते हैं। हल्दी का पेस्ट लगाने से टैन को हटाने और ब्लेमिश का इलाज करने में मदद मिलेगी।
नींबू विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो कि टैनिंग को हटाने में मदद कर सकता है।
टमाटर का रस निकाल कर चेहरे पर लगाएं इससे टैनिंग कम हो जाती हैं।
दूध और शहद से फेस मास्क बना कर लगाएं।
टी ट्री ऑयल से चेहरे को मॉइस्चराइज करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here