Home Blog सबसे फास्ट फोन के तौर पर आया Motorola : Moto G64 5G...

सबसे फास्ट फोन के तौर पर आया Motorola : Moto G64 5G भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलता है 50MP कैमरा ,Moto G64 5g फोन के लिए इंतजार हो रहा खत्म, कल होगी लॉन्चिंग

0

Motorola came as the fastest phone: Moto G64 5G launched in India, 50MP camera is available with 6000mAh battery, the wait for Moto G64 5G phone is over, it will be launched tomorrow.

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Moto G64 5G को लॉन्च किया है, जो Moto G62 का सक्सेसर है. कंपनी ने Moto G62 को 2022 में लॉन्च किया था. Moto G64 5G की बात करें, तो ये भारत में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है.

 

इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. हैंडसेट Android 14 के साथ आता है

Moto G64 5G की कीमत
मोटोरोला ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Moto G64 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में आता है. बता दें कि ये फोन का इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, जिसमें बाद में बदलाव होगा.

Moto g64 5g के स्पेसिफिकेशन
इस 5G स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगी। यह पहला ऐसा फोन होगा जिसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिपसेट का इस्तेमाल कर रही है। इसमें 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट भी आएगा।

इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 2400 x 1080 रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ 14 बैंड का सपोर्ट मिलेगा।

फोन में पावर के लिए 6000 mAh की बैटरी मिलेगी। जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बैक पैनल पर 50MP का OIS कैमरा दिया जाएगा। जबकि 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा।

सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, Wi-Fi, GPS और USB टाइप सी पोर्ट दिया जाएगा।

इसमें तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करेगा। इसे IP52 की रेटिंग भी मिलेगी।

भारत में लॉन्चिंग
मोटोरोला ने हाल ही में खुलासा किया कि मोटो G64 5G भारत में 16 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है और इवेंट दोपहर 12:00 बजे (IST) शुरू होगा. कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि Moto G64 5G लॉन्च के बाद देश में मोटोरोल्स की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल शॉप्स के जरिये इसे खरीदा जा सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here