Railways again increased the problems of passengers, know the wheels of which trains will stop.
दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर रेल मण्डल में विद्युतीकरण का कार्य चलत 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने इस कार्य के पूर्ण होने के फलस्वरूप बिलासपुर-चांपा के बीच सभी गाड़ियो के परिचालन के समय में बचत होने के चलते रेल यात्रियो को सीधा लाभ मिलेगा है। इस कार्य के फलस्वरुप जिन गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा उसकी जानकारी इस प्रकार है

बिलासपुर से चांपा तक चौथी लाइन : इससे पहले भी रेलवे ने नई लाइन के नाम पर अलग-अलग तारीख में सैकड़ों ट्रेनों को रद्द किया है. इस बार रेलवे ने आठ ट्रेन रद्द कर इस काम को पूरा करने का दावा कर रहा है. बिलासपुर और चांपा के बीच चौथी रेल लाइन को बिलासपुर स्टेशन से जोड़ने का काम किया जा रहा है. सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन में विद्युतीकरण का काम किया जाएगा.
इस काम को दिनांक 24 अप्रैल को ब्लॉक लेकर किया जाएगा. इस काम के पूरा होने के बाद बिलासपुर-चांपा के बीच सभी गाड़ियों के परिचालन के समय में बचत होगी. जिससे रेल यात्रियों को सीधा लाभ होगा. रेलवे ने रायगढ़ बिलासपुर कोरबा के बीच पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है.आईए जानते हैं इस काम के कारण किन यात्री ट्रेनों पर असर होगा.
रद्द होने वाली गाडियां
01. 24 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली 08738/08735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
02. 24 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली 08737/08736 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
03. 24 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर एवं कोरबा से चलने वाली 08732/ 08731 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
04. 24 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर एवं गेवरारोड से चलने वाली 08734/ 08733 बिलासपुर-गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।