Home छत्तीसगढ़ रामनामी महासभा बड़े भजन मेला का ग्राम कुर्राहा में हुआ भूमि पूजन

रामनामी महासभा बड़े भजन मेला का ग्राम कुर्राहा में हुआ भूमि पूजन

0

दिलीप टंडन/सारंगढ बिलाईगढ़ अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला के लिए ग्राम कुर्राहा में भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया जो की सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े के हाथों संपन्न हुआ।
सारंगढ़ मुख्यालय से महज सात कि .मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कुर्राहा में दिनांक 21 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को अखिल भारतीय रामनवमी बड़े भजन मेला का भूमि पूजन कार्यक्रम शाम को 5:00 और 6:00 के मध्य संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े शामिल हुई।
आपको बताते कि अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला वार्षिक सम्मेलन का यह 116 वी मेला है, इस भूमि पूजन कार्यक्रम में अखिल भारतीय रामनामी महासभा के अध्यक्ष- राम प्यारे रामनामी, कोषाध्यक्ष – आचार्य महेत्तर रामनामी, सचिव – गंगाराम टंडन, महामंत्री- लक्ष्मण प्रसाद जांगड़े, संरक्षक- जगत राम धीरही, एवं सदस्य गणों में – हिरोन्दी बाई, टीका बाई, शिव कुमारी जाहिरे, अवधराम मधुकर, मसीराम भारती, पं. कामेश आचार्य निराला आदि उपस्थित रहे एवं ग्राम मेला समिति के अध्यक्ष- धनेश राम चौरगे, सचिव – सुरेश चौरगे
ग्राम कुर्राहा बड़े भजन मेला भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच- शिवप्रसाद चौरगे, पंचायत सचिव- भोजराम मिरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी सम्मिलित हुए। इस बड़े भजन मेला भूमि पूजन को लेकर ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों में हर्षोल्लास का माहौल रहा

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here