___________________________
तुलसी जयंती आयोजन पर कान्यकुब्ज भवन मे बैठक
__________________________
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- सेवा सम्मान सौहार्द के सूक्ति वाक्य से संचालित सरयू साहित्य परिषद द्वारा समय समय पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से निरंतर रचनात्मकता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है,इसी कड़ी मे सबके राम सबमे राम की अवधारणा के साथ विगत पांच वर्षों से रामायण ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता के माध्यम से भगवान राम के जीवन वृत तथा रामायण की महत्ता प्रसारित करनें का कार्य निरंतर जारी है,
___________________________
भागीदारी विस्तार का निर्णय
___________________________
प्रतिवर्ष तुलसी जयंती पर होने वाले इस आयोजन मे अभी तक सरयूपारी ब्राम्हण समाज की भागीदारी रहती थी,लेकिन परिषद द्वारा महसूस किया गया कि सबमे राम सबके राम की अवधारणा को पूरी तरह फलीभूत करनें के तहत भागीदारी मे विस्तार की आवश्यकता है,इस मसले पर विभिन्न ब्राम्हण समाज प्रकल्प प्रमुखों से चर्चा पर इस विषय पर चंहुओर से सकरात्मक संदेश प्राप्त होता हुआ नजर आया ,एवं समस्त जनों द्वारा एक स्वर मे इस पहल की सराहना करते हुए समर्थन किया गया
___________________________
कान्यकुब्ज भवन मे बैठक आयोजित
___________________________
विचार विमर्श की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात रामायण ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता के संबंध मे चर्चा तथा समस्त ब्राम्हण प्रकल्पों की भागीदारी की रुपरेखा तैयार करने के लिए कान्यकुब्ज भवन पुष्प मंगलम मे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर निर्णय भी हुए। जिसके तहत आयोजन की तिथी तुलसी जयंती का निर्धारण,आयोजन की पद्धति पूर्ववतः रखने पर सहमति,प्रतिभागियों के आयु सीमा निर्धारण पर चर्चा,आयोजन के लिए समिति निर्माण पर चर्चा,तथा भगवान परशुराम जयंती पर निर्मित धार्मिक माहौल का आयोजन के प्रसार के लिए उपयोग जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा एवं आपसी विचार विमर्श हुआ।
___________________________
28को होगी अगली बैठक
___________________________
विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा तथा आपसी सहमति से कुछ विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय के साथ ही आगामी बैठक 28अप्रैल को संध्या 4•30बजे कान्यकुब्ज भवन पुष्प मंगलम मे रखने का निर्णय लिया गया तथा आगामी बैठक मे अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा विचार विमर्श एवं रुपरेखा बनाने पर आम सहमति बनी,बैठक मे प्रमुख रुप से सरयू साहित्य परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा,कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज अध्यक्ष अटल बिहारी त्रिवेदी,अजयकांत शुक्ला,देवकांत मिश्रा,मनीष मिश्रा,पं दुर्गा प्रसाद तिवारी,मुकेश शर्मा,प्रकाश तिवारी,अजय तिवारी,दिनेश शर्मा लखन लाल शर्मा,महिला सदस्यों मे वंदनागोपाल शर्मा,सरिता रानी शर्मा निशा आनंद शर्मा प्रमुख रुप से उपस्थित थे।