Home छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत चंदाई में हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य शोभा...

ग्राम पंचायत चंदाई में हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली 

0

।। संकट कटै, मिटै सब पीरा।।

जो सुमरै, हनुमंत बलबीरा ।।

Ro No- 13028/187

 

 

दिलीप टंडन/सारंगढ़ न्यूज। ।सारंगढ़ जिला मुख्यालय से करीब पांच कि० मि ० कि दूरी पर ग्राम पंचायत चंदाई में प्रभु राम के दूत भक्त हनुमान की मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा ।हनुमान जयंती के पूर्व संध्या गांव में बाजे गाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गईं ।गांव में उत्साह का महोल रहा।हनुमान भक्तों ने उत्सुकता के साथ शोभा यात्रा में शामिल होकर धर्म की रक्षा का संकल्प लिए।

हनुमान जयंती पर विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापित किया गया।हनुमान को भगवान प्रभु श्री राम का दूत कहा जाता है। हनुमान के उपासक घर से मंदिर तक उनकी प्रतिमा स्थापित करते है। हनुमान को बल बुद्धि का देव माना जाता है उनकी पूजा अर्चना करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं इस मान्यता से घर घर में हनुमान की पूजा होती है।चंदाई गांव में प्राण प्रतिष्ठा के साथ हनुमान की मंदिर में मूर्ति स्थापित किया गया। लोगों में आस्था के साथ मूर्ति स्थापना के बाद पूजा अर्चना करने गांव के लोग पहुंचे हुए थे। वही हनुमान के उपासकों में उत्साह रहा । जिसमे भव्य रूप से भंडारा का आयोजन किया गया वही समस्त ग्राम पंचायत के नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here