Home छत्तीसगढ़ मजदूरी का पैसा मांगने पर गरीब महिला एवं परिवार से मारपीट, थाने...

मजदूरी का पैसा मांगने पर गरीब महिला एवं परिवार से मारपीट, थाने मे अपराध दर्ज…

0

 

दिलीप टंडन/सारंगढ़ न्यूज। सारंगढ़: ईंट भट्ठा मालिक और हमाल ठेकेदार की मनमानी चरम पर है, खासकर ऐसे मजदूरों का जो दूसरे प्रदेश से काम करने जाते हैँ। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से भी सैकड़ों मजदूर काम करने अन्य प्रदेश जाते हैँ और उनके साथ अन्याय होने वाली खबर मीडिया की सुर्खियाँ भी बनती हैँ, लेकिन यहाँ मामला जरा हट कर है जहां गांव के ही एक ठेकेदार नुमा व्यक्ति ने पहले ग्रामीण दम्पत्ति को अधिक राशि का लालच दिखाकर काम करने महाराष्ट्र ले गया फिर मजदूरी नही देकर गांव मे मारपीट भी की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले को तत्काल विवेचना मे लिया है।

 

 

थाने मे दर्ज एफ.आई.आर.के अनुसार

 

पीड़िता ग्राम हुमरडीह की है जो गृहणी का कार्य करती है, आर्थिक समस्या के तहत अगहन माह में परिवार सहित गांव के देव कुमार बर्मन के परिवार के साथ ईट भट्टा काम करने पुणे महाराष्ट्र गये थे, फरवरी 2024 में पुणे में ही देवकुमार बर्मन और धरम कुमार बर्मन के साथ पैसा के बात को लेकर झगड़ा हुआ था तब पीड़िता परिवार सहित अपने गांव आ गई थी, तभी दिनांक 25 04 2024 को देवकुमार बर्मन डुमरडीह आया तब प्राथी का परिवार महाराष्ट्र में काम किये गये पैसा को मागने के लिये गये थे। लेकिन पैसा देने की बजाय देव कुमार बर्मन व उसके परिवार के गदा उल्टा गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी टेकर लाठी डण्डा व सरिया से मारपीट किये। जिससे पीड़िता व उसके पुत्र मन्नू लाल देवर सम्मे लाल को चोट पहुचाये। घटना को पुरूषोत्तम सोनी , गोपाली सोनी दोनो देखे व बीच बचाव किये हैँ उक्त मारपीट से डरकर पीड़िता अपने परिवार के साथ थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 

कोतवाली पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता

 

पीड़िता के बयान के आधार पर सारंगढ़ थाने मे अपराध धारा 294,506,323.34 भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here