दिलीप टंडन/ सारंगढ़ न्यूज। भीषण गर्मी के चलते सभी स्कूलों मे अभी बच्चों का छुटी हो चूका है मगर शास. प्राथ. विद्यालय मिडमिडा के बच्चे घर मे रहते हुवे अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन से नवाचारी गतिविधि करते हुवे बच्चे पालकों को मतदान जागरूकता के तहत पत्र लिख कर मतदान करने हेतु आग्रह कर रहे है लोकतंत्र को मजबूत बनाने का सन्देश देते हुवे शाला के बच्चों ने लगातार मतदान जागरूकता स्कूल ज़ब खुले थे तब भी चला रहे थे मतदान जागरूकता अभियान बच्चों ने अपना अंतिम मूल्यांकन परीक्षा खत्म होते ही शिक्षकों की मार्गदर्शन से चलाना चालु कर दिया था बच्चों ने इसके अंतर्गत रंगोली बना कर गाँव समाज को जागरूक करने का प्रयास किया, उसके बाद बच्चों ने पेंटिंग पोस्टर बनाया, साथ मे नुक्कड़ एकांकी करते हुवे रैली निकालते हुए अब अपने पालकों को पत्र लिख कर जागरूक कर रहे है जो समाज के लिए अच्छा संदेश है बच्चे अभी से लोकतंत्र के बारे मे जानने का उत्सुकता रख रहे है पालकों को वोट का महत्व बता रहे है बच्चों ने पालको को पत्र लिखने के साथ साथ कलेक्टर रायगढ़ को भी पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने लिखा की वें अपने माता पिता और गांव मे मतदान के लिए पत्र लिखा है कलेक्टर के साथ साथ उच्च अधिकारीयों को भी पत्र लिखा है जो एक बहुत ही अच्छा नावाचार है इस प्रकार की नावाचार से बच्चे बहुत कुछ सीखते है समझते है इस नावाचार को मार्गदर्श संस्था के प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान, शिक्षक रिंकी बिशि, धनेश्वर सिदार, मनीषा पटेल ने किया बच्चों ने कलेक्टर महोदय को पत्र लिख कर पत्र पोस्ट ऑफिस के पोस्ट बॉक्स मे भी डाला है और संदेश दिया की लोकतंत्र की मजबूती देश के एक एक नागरिक के वोटो से ही सम्भव है..