IAS Avneesh Sharan’s unique effort on stress relief, tips given to children and parents, Facebook Live will be held daily till May 5
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi ने इस वर्ष की शुरुआत में भारत में Redmi Note 13 Pro+ को लॉन्च किया था। इसके साथ Note 13 5G और Note 13 Pro 5G भी लाए गए थे। कंपनी ने देश में Redmi Note 13 Pro+ 5G चैम्पियंस एडिशन लाने की पुष्टि की है।
Note 13 Pro+ 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7200-Ultra SoC दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 120 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसे तीन कलर्स और तीन RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया गया था।
मोबाइल न्यूज़ डेस्क,Xiaomi भारत में नई लॉन्चिंग करने जा रहा है, जो Redmi Note 13 Pro+ 5G का स्पेशल एडिशन होगा. इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि 30 अप्रैल को भारत में नए एडिशन से पर्दा उठेगा. इस एडिशन का नाम Redmi Note 13 Pro+ 5G World Champions Edition होगा. कंपनी ने इस एडिशन को पार्टनरशिप के तहत तैयार किया है. कंपनी ने पोस्ट शेयर करके एक इमेज भी शेयर की है, जिसमें स्मार्टफोन का बैक पैनल दिखाया है. इस टीजर में ब्लू और गोल्डन कलर से तैयार किया गया डिजाइन दिखाया है. साथ ही बैक पैनल पर मौजूद कैमरा मॉड्यूल और LED फ्लैश लाइट को शोकेश किया है.
देश में कंपनी की यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैम्पियंस एडिशन को 30 अप्रैल को लॉन्च करने की जानकारी दी है। इस पोस्ट के साथ दिए गए टीजर में इस स्मार्टफोन का बैक पैनल दिख रहा है। यह ब्लू कलर में है और इसके ऊपर दाएं कोने पर अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) का लोगो है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस Note 13 Pro+ 5G के समान हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 31,999 रुपये, 12 GB + 256 GB वेरिएंट का 33,999 रुपये और 12 GB + 512 GB का 35,999 रुपये है। इसे Fusion White, Fusion Purple और Fusion Black ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Xiaomi ने जारी किया पोस्टर
X प्लेटफॉर्म के प्रोफाइल पर Redmi ने अपकमिंग एडिशन का पोस्टर लगाया है. हालांकि इस अपकमिंग एडिशन में डिजाइन के अलावा स्पेशिफिकेशन में बदलाव होगा या नहीं, उसके बारे में ऑफिशियल कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है.
Redmi Note 13 Pro+ में हैं दमदार फीचर्स
Redmi Note 13 Pro+ को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और कैमरा सेटअप दिया है. यह मोबाइल फोन 120Hz curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल किया है.
Redmi Note 13 Pro+ 5G की भारत में शुरुआती कीमत ₹ 31,799 है. Redmi Note 13 Pro+ 5G की सबसे कम कीमत ₹ 31,799 अमेजन पर 29th April 2024 को है.