Home Blog तनाव मुक्ति पर आइएएस अवनीश शरण का अनूठा प्रयास, बच्‍चों और पालकों...

तनाव मुक्ति पर आइएएस अवनीश शरण का अनूठा प्रयास, बच्‍चों और पालकों को दिए टिप्‍स, 5 मई तक रोज होगा फेसबुक लाइव

0

IAS Avneesh Sharan’s unique effort on stress relief, tips given to children and parents, Facebook Live will be held daily till May 5

बिलासपुर : आगामी सप्ताह कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तनाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, किंतु कई बच्चे बेहतर परीक्षा परिणाम नहीं आने के कारण तनाव के कारण अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं।

Ro No- 13028/187

यह समय बच्चों और उनके पालकों के लिए अत्यंत संवेदनशील होता है। बिलासपुर जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में होने वाले तनाव को दूर करने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाई है। इस संबंध में आज उन्होंने जिले केसभी 426 शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों कीवर्चुअल बैठक ली।

कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेसबुक लाइव दक्षता विकास कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है। कलेक्टर, आइएएस अवनीश शरण की खास पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थी और पालक अपने मन की बात कर सकेंगे। 29 अप्रैल से पांच मई तक कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक, जिले प्रमुख अधिकारी, मनोचिकित्सक और मोटिवेटर सवालों के जवाब दें। जिला शिक्षा विभाग ने जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में बच्चों में परीक्षा परिणाम को लेकर बढ़ते मानसिक तनाव से निजात दिलाने को लेकर एक अभिनव पहल की है।

बिलासपुर जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में होने वाले तनाव को दूर करने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई है। इस संबंध में आज उन्होंने जिले के सभी 426 शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों की वर्चुअल बैठक ली। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को तनाव से दूर करने के लिए प्राचार्यों को एक अच्छे माहौल बनाने की जरूरत पर विशेष जोर दिया, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्राचार्य और शिक्षक सभी सम्मिलित होंगे। अवनीश शरण ने प्राचार्यों को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को वर्तमान में काउंसलिंग की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि “होप फॉर द बेस्ट बट प्रिपेयर फॉर वर्स्ट”।

कलेक्टर ने बच्चों के तनावग्रस्त होने के प्रमुख कारणों के संबंध में कहा कि बच्चों का खुद की महत्वाकांक्षा (एक्सपेक्टेशन), साथियों से तुलना, शिक्षकों द्वारा कक्षा में विद्यार्थियों पर डाले गए दबाव एवं पालको और पड़ोसियों का प्रेशर बच्चों को ज्यादा तनावग्रस्त करता है। इसके लिए ब्लॉक और स्कूल के सभी अधिकारी कर्मचारी एक-एक बच्चों तक पहुंचे और यदि बच्चों में तनाव के कोई भी लक्षण है तो उन्हें दूर करने का प्रयास करें। कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा विद्यार्थियों को तनाव मुक्त करने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है, जिसके अंतर्गत 29 अप्रैल 2024 से 5 मई 2024 तक बिलासपुर जिले के आधिकारिक फेसबुक पेज के द्वारा सुबह 9:00 बजे से एवं शाम पांच बजे से कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रमुख शिक्षाविद मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक बच्चों से सीधे संवाद करेंगे। फेसबुक लाइव पेज को ज्वाइन करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला प्रशासन के फेसबुक पेज का लिंक सभी विद्यालयों को शेयर किया गया है।

कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि फेसबुक लाइव का लिंक सभी पालकों एवं बच्चों व्हाट्सएप ग्रुप में भेजें और बच्चों तथा उनके पालक दोनों को फेसबुक लाइव से जोड़ने के लिए प्रेरित करें। किसी भी बच्चे अथवा उसके पालक को कोई भी समस्या है तो वह तत्काल मनोवैज्ञानिकों से और जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। यदि कोई बच्चा या पालक फेसबुक पेज में लाइव या सीधा नहीं जुड़ पता है तो बाद में लिंक के माध्यम से मोटिवेशनल स्पीच को देख सकता है।

लाइव कार्यक्रम का विवरण

दिन समय नाम 29 अप्रैल सुबह 9 से 9.30 बजे तक कलेक्टर,अवनीश शरण 29 अप्रैल शाम 5 से 5.30 बजे तक कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी 30 अप्रैल सुबह 9 से 9.30 बजे तक पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह 30 अप्रैल शाम 5 से 5.30 बजे तक सीईओ जिप आरएस चौहान 01 मई सुबह 9 से 9.30 बजे तक अति.पुलिस अधीक्षक अर्चना झा 01 मई शाम 5 से 5.30 बजे तक मनोचिकित्सक डा.आशुतोष तिवारी 02 मई सुबह 9 से 9.30 बजे तक काउंसलर डीपीएस डा.रश्मि द्विवेदी 02 मई शाम 5 से 5.30 बजे तक एसडीएम तखतपुर ज्योति पटेल 03 मई सुबह 9 से 9.30 बजे तक कमिश्नर नपानि अमित कुमार 03 मई शाम 5 से 5.30 बजे तक सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार 04 मई सुबह 9 से 9.30 बजे तक अति.पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप 04 मई शाम 5 से 5.30 बजे तक प्राचार्य भारत माता फादर सलिन 05 मई सुबह 9 से 9.30 बजे तक एसडीएम बिलासपुर पीयूष तिवारी 05 मई शाम 5 से 5.30 बजे तक मोटिवेटर विवेक जोगलेकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here