Home छत्तीसगढ़ नेशनल हाईवे में खड़े फ्लाईऐश से भरे ट्रक को ट्रक ने मारी...

नेशनल हाईवे में खड़े फ्लाईऐश से भरे ट्रक को ट्रक ने मारी टक्कर निर्दोष ट्रक चालक की फ्लाईएश मे दबने से हुई मौत…

0

 

दिलीप टंडन/सारंगढ़ न्यूज। सारंगढ़ रायगढ नेशनल हाईवे मे आज फिर भारी वाहनों के रेलमपेल ने एक निर्दोष व्यक्ति की जान ले लिया। बीती रात को बंजारी गांव के पास फ्लाईएश से भरे ट्रक को खडा करके ट्रक चालक ट्रक के ऊपर सो गया किन्तु सुबह दूसरे ट्रक ने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दिया जिससे ट्रक बगल के खेत मे पलट गई ओर गहरी नींद में सो रहे ट्रक का चालक के ऊपर फ्लाईएश के दबने से मौत हो गई। इस मामले मे सिटी कोतवाली ने टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

RO NO - 12784/135  

मिली जानकारी के अनुसार वेणुधर चौहान पिता नेहरू लाल चौहान उप्र 44 वर्ष साकिन बिरकोल थाना सरायपाली जिला महासमुन्द छ.ग. का रहने वाला है सोनू रोड लाईन में ट्रक चलाता है उन्होने बताया कि दिनांक 28.04.2024 रात्री करीबन 12 बजे एनटीपीसी लारा से राखड भरकर तामासिवनी के लिये निकला था कि करीबन सुबह 07 बजे बंजारी पहुंचा तो देखा कि अपने कंपनी का ट्रक क्रमांक 06 जीजेड 9688 रोड किनारे खेत में पलटा था और टाली से राख बाहर आ गया था और पीछे साईड का डाला डेमेज था और बगल में ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीके 8373 खडा था जिसके सामने का केबीन साईड पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है की वह अपने कंपनी के ड्राईवर को ढुंढा तो नही मिला तो में अपने मालिक को फोन कर बताया कि अपने कपनी का ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीजेड 9688 बंजारी मेन रोड में वाहन क्रमांक सीजी 04 पीके 8373 के चालक द्वारा पीछे से तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया है जिसे अपनी कंपनी का टक क्रमांक
सीजी 06 जीजेड 9688 बंजारी मेन रोड किनारे खेत में पलट गया है और ड्राईवर नहीं दिख रहा है। जेसीबी से राखड को हटाये तो देखा कि अपने कम्पनी का ड्राईवर टोपुदास सतनामी ट्रक में भरा राखड के नीचे मृत हालत में दबा मिला ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 पीके 8373 के चालक द्वारा ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट करने से राखड में दबने से मृत्यु हुआ है । सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीके 8373 के चालक के खिलाफ भादवि 304ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here