दिलीप टंडन/सारंगढ़ न्यूज। जनपद पंचायत बरमकेला कार्यालय के सामने बनी नाली मे ढक्क्न नहीं लगाने पर दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है वहीं खुली नाली से उठ रही दुर्गन्ध से बीमारी भी पनपने का भय क्षेत्रवासियो को सता रहा है, इसका समाधान नहीं होने से लोगो मे आक्रोश बढ़ रहा है उसके बीच बनी खुली नालियां दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। जनपद कार्यालय के सामने खुली नाली से कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके है वहीं खुली नालियों में कचरों का ढेर लगने से पानी जमाव होने लगा है। ऐसे में जाम नालियों से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है।जिम्मेदार शिकायत के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जनपद कार्यालय को जनप्रतिनिधि व बड़े अधिकारीयों का आवगमन होता है पर इस ओर जिम्मेदार आँख बंद कर दिए हैं जिससे कभी भी हो सकता है बड़ी दुर्घटना कई बार खुली नाली के चपेट मे मवेशी आ चुके हैं क्या इस नाली का ढक्क्न देना उचित नहीं है 96 ग्राम पंचायतो के मुख्यालय के सामने इस तरह का खुले नाली क़ि दुर्गन्ध व खुली नाली बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है आखिर कब तक इस समस्या से निजात मिलेगी जिम्मेदारो क़ि लापरवाही से आमजन भुगतने को मजबूर हैं इस ओर विभागीय अधिकारी को ध्यान देना चाहिए ताकि बड़ी दुर्घटना से लोग बच सके जनपद पंचायत कार्यालय के सामने पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण नाली किनारे वाहन रखने को मजबूर हैं पर नाली से गिरने क़ि सम्भावना ज्यादा बनी रहती है खबर प्रकाशित होने के बाद इस खुले नाली समस्या क़ि समाधान किया जाता है या इसे ठन्डे बस्ते मे डाल दिया जाता है ये तो आने वाली समय बताएगा जिम्मेदार इस पर कब संज्ञान लेते हैं