50% discount in cinema hall on 1-2 June, show ink on finger and get 50% discount on cinema ticket in Patna, unique initiative to increase voting percentage.
पटना. राजधानी पटना में अगर आप मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं तो एक और दो जून आपके लिए बेस्ट दिन साबित होने वाला है. इस दिन पटना के सभी सिनेमा हॉल में प्रति टिकट 50 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा. बस आपको टिकट काउंटर पर जाना होगा और उंगली दिखानी होगी. यह डिस्काउंट आपको मिल जायेगा. बशर्ते आपकी उंगली पर वोटिंग वाली स्याही लगी होनी चाहिए. जी हां, पटना में वोटिंग पर्सेंटेज को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी सिनेमा हॉल के प्रबंधकों के साथ बैठक की और एक और दो जून को उंगली पर वोटिंग वाली स्याही देख कर डिस्काउंट देने का ऐलान किया.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पटना में 1 जून को वोटिंग होगी. ऐसे में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है. जिला प्रशासन ने यह तय किया है कि वोटरों को सिनेमा के टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. ये छूट 1 और 2 जून को सभी शो में दिया जाएगा. इसको लेकर सभी लोगों में काफी खुशी की लहर है. हालांकि, लोगों के सामने इसके लिए एक शर्त भी रखी गई है.

गौरतलब है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हो रहे हैं. अब तक 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को तीन चरणों में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं. इसके बाद 13 मई को चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर में तो पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान होना है. इसी तरह छठे चरण के लिए 25 मई को बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में तो सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी.
सिनेमा की टिकट में 50% की छूट
इस प्लान को सफल बनाने के लिए डीएम ने सभी सिनेमा हॉल संचालकों के साथ गुरूवार (09 मई) को बैठक की. इस बैठक में सर्व सम्मति से सिनेमा संचालकों ने डीएम के इस प्लान में सहयोग के लिए हामी भरी. डीएम के आग्रह पर सिनेमा घरों के संचालकों, प्रोपराइटर्स और प्रबंधकों ने निर्णय लिया है कि पटना में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को सिनेमा टिकट में 50% की छूट दी जाएगी. यह छूट दिनांक 01 और 02 जून को सभी शो में दिया जाएगा. कोई भी मतदाता 01 जून को मतदान कर किसी भी सिनेमा हॉल में अपनी अंगुली पर लगी स्याही दिखाकर इस छूट का फायदा उठा सकता हैं.