‘Pakistan has atom bomb, give it respect…’, ‘India should respect Pakistan because…’, after Sam Pitroda, Mani Shankar Aiyar’s controversial statement now
विरासत टैक्स (Inheritance Tax) और भारतीयों को लेकर रंगभेदी (Apartheid) टिप्पणी करने वाले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के बाद अब कांग्रेस (Congress) के एक और नेता का बयान सामने आया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर एक विवादित बयान दिया है.
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि पड़ोसी मुल्क के पास परमाणु बम हैं. अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वे भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं.
अय्यर बोले, “पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जिसे भारत को इज्जत देनी चाहिए. उस इज्जत को कायम रखते हुए जितनी कड़ी बातें करनी है कर सकते हैं, लेकिन अगर आप हाथ में बंदूक लेकर घूम रहे हों तो उससे कुछ हल नहीं निकलने वाला है. इससे केवल तनाव बढ़ेगा. ”
विश्वगुरु बनना है तो मसलों पर बात करनी होगी
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि हमारे पास एटम बम है. यदि हमने उसे लाहौर के स्टेशन पर छोड़ दिया तो केवल 8 सेकेंड लगेंगे और उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर तक पहुंच जाएगी. यदि हम विश्वगुरु बनना चाहते हैं तो हमें ये जरूरी है कि कितनी भी बड़ी समस्या हो उसका हल निकालने के लिए हमें मेहनत करनी होगी, लेकिन पिछले 10 साल से पूरी मेहनत बंद पड़ी है.
पाकिस्तान की पॉलिसी पर क्या बोले?
अय्यर ने मसक्यूलर पॉलिसी के सवाल पर कहा कि उनके मसल कहूटा (रावलपिंडी) में पड़े हुए हैं और कोई गलत फहमी हो जाए तो हम इसका बचाव नहीं कर पाएंगे.
पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत को इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम हैं। नरेंद्र मोदी सरकार में सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिम्मत है। लेकिन उनमें पाकिस्तान से बात करने की हिम्मत नहीं है। हम 10 साल से पाकिस्तान के साथ बातचीत की मेज पर नहीं बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। ऐसा कहा जाता है कि वहां पर आतंकवाद है। आतंकवाद रोकने के लिए बात करनी भी जरूरी है। वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है। अय्यर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कहती है कि आंतकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चलते हैं लेकिन बातचीत के जरिये ही आतंकवाद खत्म होगा।
क्या कहा था सैम पित्रोदा ने?
सैम पित्रोदा ने कहा था कि भारत एक अत्यंत विविधता भरा देश है, जहां पूर्वी भारत में रहने वाले लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे, उत्तर भारत में रहने वाले श्वेतों की तरह और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं. लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता.
उन्होंने कहा था कि हम अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं. ये वही भारत है, जिस पर मेरा भरोसा है, जहां हर किसी का सम्मान है और हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है. उनके इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
पाकिस्तान भी संप्रभु राष्ट्र है’
कांग्रेस नेता का कहना है कि मैं ये नहीं कह रहा हूं कि हमें ये सोचें कि हमारी समस्याओं का हल कैसे निकलेगा? ये काम विशेषज्ञों का है. मेरा बस इतना कहना है कि घृणा दिखाकर या बंदूक दिखाकर आप स्थितियों में सुधार नहीं कर सकते. हमें ये समझना होगा कि पाकिस्तान भी एक संप्रभु राष्ट्र है, उनकी भी इज्जत है. हमें उनकी इज्जत को कायम रखते हुए कड़ी से कड़ी बात करनी चाहिए. अब क्या हो रहा है? हम बातचीत नहीं कर रहे हैं, इससे तनाव बढ़ता जा रहा है.
अय्यर ने कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान के संबंधों को मजबूती देने में बहुत मेहनत की है. लेकिन बीते 10 साल से सारी बातचीत बंद है. हमें मसल्स (ताकत) तब दिखाने चाहिए, जब सामने वाले के पास मसल्स ना हो. उनके मसल्स रावलपिंडी के कहुटा में पड़े हैं. अगर गलतफहमी फैल जाएगी तो बहुत दिक्कत होगी.
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने पाकिस्तान के साथ जंग होने की आशंका के बीच अमन का रास्ता निकाला था. लेकिन आज के समय में पाकिस्तान के साथ अमन की संभावनाएं हैं लेकिन मोदी जी जंग का रास्ता खोज निकाल रहे हैं.
इससे पहले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहते हुए सैम पित्रोदा ने भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों की विवादित रूप से तुलना की थी.