Home Blog टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच? BCCI...

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच? BCCI ने शुरू की नए हेड कोच की खोज, BCCI सचिव जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट

0

Will Team India get a new coach before the T20 World Cup? BCCI starts search for new head coach, BCCI Secretary Jai Shah gives big update

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही नए हेड कोच के लिए विज्ञापन जारी करेगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मुंबई में इस बात का खुलासा किया। मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल सिर्फ जून तक है। ऐसे में भारतीय टीम के नए कोच की तलाश शुरू हो चुकी है। शाह ने पुष्टि की कि नए कोच को लंबी अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा और वह शुरुआती तीन साल की अवधि के लिए काम करेगा। कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों जैसे बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच का सिलेक्शन नए कोच की सलाह पर बाद में किया जाएगा। शाह ने विदेशी कोच की संभावना से इनकार नहीं किया और इस मुद्दे को खुला छोड़ दिया।

RO NO - 12784/135  

जय शाह के हवाले से क्रिकबज ने लिखा, ‘राहुल का कार्यकाल जून में खत्म हो जाएगा। अगर वह चाहते हैं तो फिर से आवेदन कर सकते हैं। बॉलिंग कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच का फैसला मुख्य कोच के बाद होगा।’ उन्होंने आगे यह भी कहा कि बोर्ड को किसी विदेशी को कोच पद देने में भी कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम यह नहीं बता सकते कि नया कोच भारत का होगा या विदेश का। यह सीएसी (क्रिकेट सलाहकार समिति) का फैसला है।

तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कोच रखने की अधिक संभावना
बीसीसीआई सचिव ने यह भी इशारा दे दिया कि वह अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच नहीं रखना चाहता। इंग्लैंड और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने यह फॉर्मूला अपनाया है लेकिन जय शाह ने इस पूरे मामले को सीएसी के विवेक पर छोड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘यह फैसला सीएसी का ही है। टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं । भारत में पहले भी ऐसा कभी नहीं हुआ कि हर फॉर्मेट के लिए अलग कोच का चयन हो।’

2027 तक रहेगा नए कोच का कार्यकाल
जय शाह ने बताया कि नया कोच तीन साल पद संभालेंगे। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून 2024 तक है, जुलाई 2024 से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। नए कोच का कार्यकाल जून 2027 तक रहेगा। ऐसे में बहुत संभावना है कि उनका कार्यकाल उस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया जाएगा।

क्या अब दोबारा राहुल द्रविड़ कोच बन सकते हैं?

क्रिकबज ने जय शाह के हवाले से लिखा है- हम अगले कुछ दिनों में नए कोच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल महज टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ाया गया है, यानी वह भारतीय टीम के साथ जून तक बने रहेंगे. साथ ही अगर वह दोबारा कोच बनना चाहेंगे तो अप्लाई करना होगा, वह ऐसा कर सकते हैं. बताते चलें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक था, लेकिन इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया. टीम इंडिया राहुल द्रविड़ की कोचिंग में वनडे वर्ल्ड

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here