सौरभ बरवाड़@भाटापारा- छत्तीसगढ़ सिख संगठन के द्वारा अमृतसर दरबार साहिब मणिकरण साहिब, के लिए यात्रा रवाना हुई जिसे छत्तीसगढ़ सिख संगठन के प्रदेश के संयोजक अरूण छाबड़ा एवं प्रदेश स्वच्छता अभियान के प्रमुख संभू गुप्ता द्बारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ से 125 संगत दर्शन करने जा रही है, यात्रा रायपुर से 9 तारीख को रवाना होकर 11 तारीख को सुबह सरहिन्द पर उतरेगी वहां से गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब जाएगी फिर आनंदपुर साहिब होते हुए मणिकरण साहिब के दर्शन करने के उपरांत अमृतसर साहब पहुंचेगी, यात्रा में छत्तीसगढ़ के सिख एवं सिंधी संगत भाग ले रही है, यात्रा में नेतृत्व करता संरक्षक हरपाल सिंह भामंरा दलजीत सिंह चावला लवली सिंह अरोरा जिला अध्यक्ष मोनू सलूजा गुरमीत सिंह टोनी, सागर, रोहित मानु, निक्कू सिंह टांक, तरन सिंह , बलजीत चावला कर रहे हैं l