Home Blog Go Digit General Insurance IPO के लिए आ गया प्राइस बैंड,विराट कोहली...

Go Digit General Insurance IPO के लिए आ गया प्राइस बैंड,विराट कोहली को होगी तगड़ी कमाई,जानें कब होगा ओपन

0

Price band for Go Digit General Insurance IPO has arrived, Virat Kohli will earn huge profits, know when it will open.

इंश्योरेंस टेक स्टार्टअप कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ अगले हफ्ते निवेशकों के लिए खुल रहा है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की निवेश वाली कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 2,615.65 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. इस कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड को तय कर दिया है. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.

RO NO - 12784/135  

जनरल इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिटल जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Go Digit General Insurance IPO) ने शुक्रवार को 2,651 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 258 रुपये से 272 रुपये प्रति शेयर तय किया. कर्नाडा के फेयरफैक्स ग्रुप के समर्थन वाली कंपनी ने कहा कि आईपीओ 15 मई को खुलेगा और इसके लिए 17 मई तक आवेदन दिये जा सकेंगे. हालांकि, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 14 मई को खुलेगा.

इंडियन Emulsifier आईपीओ
यह 42.39 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 मई को खुलेगा और 16 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 22 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 132 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 200 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 151.52 फीसदी के प्रीमियम के साथ 332 रुपये पर हो सकती है।

वेरिटास एडवर्टाइजिंग लिमिटेड आईपीओ
यह 8.48 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 मई से 15 मई के बीच खुलेगा। शेयरों की लिस्टिंग 21 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 114 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 87.72 फीसदी के प्रीमियम के साथ 214 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ
डिजिट जनरल इंश्योरेंस का 2614.65 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड आईपीओ 15 मई को खुलेगा। इस आईपीओ को 17 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। शेयरों की लिस्टिंग 23 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 272 रुपये के अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 25.74 फीसदी के प्रीमियम के साथ 342 रुपये पर हो सकती है।

कंपनी क्या करती है?
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी में कनाडा के अरबपति कारोबारी प्रेम वत्स (Prem Watsa) के फेयरफैक्स ग्रुप (Fairfax Group) का पैसा लगा हुआ है. यह कंपनी ऑनलाइन हेल्थ, ट्रैवल, प्रॉपर्टी, मरीन, लायबिलिटी इंश्योरेंस जैसे बीमा प्रोडक्ट्स बेचती है. आईपीओ के जीएमपी की बात करें तो वह फिलहाल 70 रुपये यानी 25.74 फीसदी पर बना हुआ है. investorgain.com के मुताबिक लिस्टिंग तक यह स्थिति बनी रहती है तो शेयर 342 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं.

ऐसे में अगर ऊपर के प्राइस बैंड के हिसाब से विराट और अनुष्का को अपने निवेश पर 271 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. उन्हें 2.50 करोड़ रुपये के निवेश के बदले 9.25 करोड़ का रिटर्न मिल सकता है. दोनों ने उस समय 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी ने निवेश किया था. दोनों इस आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं. कंपनी ने आईपीओ में 1125 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए हैं. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए 1,489.65 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here