Home Blog छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनो तक आंधी तूफान के साथ बारिश की...

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनो तक आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, छत्तीसगढ़ में आज का मौसम ,जानिए जारी किया येलो अलर्ट

0

Warning of rain and storm for next two days in Chhattisgarh, know today’s weather in Chhattisgarh, yellow alert issued

रायपुर। प्रदेश में इन दिनों बदली-बारिश जैसे मौसम बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आज शनिवार को बस्तर संभाग में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बस्तर संभाग के बस्तर, दंड़ेवाड़ा, कोंडागांव और सुकमा जिले में गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बारिश की संभावनाएं हैं।

Ro No- 13028/187

वहीं एक्टिव सिस्टम के चलते प्रदेश के सभी संभागों में इसका असर देखने को मिलेगा। अगले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। 12 मई से 14 मई तक सभी संभागों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं 15 मई के बाद से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होगी।

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. इस बात की जानकारी मौसम विभाग ने दी है. लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट को लेकर मौसम विभाग की तरफ से यह कहा गया है कि आने वाले दिनों में दो से तीन डिग्री तक तापमान बढ़ेगा. उसके बाद 14 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. बीते दिनों हुई बारिश से प्रदेश के कई जिलों में तीन से 6 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखी गई थी. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार से एक बार फिर छत्तीसगढ़ का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है.

गर्मी में हो सकता है इजाफा: रायपुर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में एक बार फिर गर्मी अपना रूप दिखाएगी. आंधी तूफान आने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

आज के लिए येलो अलर्ट

रायपुर मौसम विभाग ने सुकमा, बिजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, जशपुर, बलरामपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

12 मई का मौसम

सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव और बलरामपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

13 मई के लिए मौसम अलर्ट

सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नाराणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, जशपुर और बलरामपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं, प्रदेश में आगामी दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि संभावित है। तत्पश्चात अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस कोरबा, और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस एडब्ल्यूएस नारायणपुर में दर्ज किया गया।

अन्य राज्यों का हाल

मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है।

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छिटपुट धूल भरी आंधियां संभव हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here