Home Blog फ्लाइट्स कैंसिल की वजह से आखिरी बार अपने पति से नहीं मिल...

फ्लाइट्स कैंसिल की वजह से आखिरी बार अपने पति से नहीं मिल पाई महिला,एयर इंडिया एक्सप्रेस की वजह से जिंदगी भर का दर्द,

0

Woman could not meet her husband for the last time due to cancellation of flights, life long pain due to Air India Express,

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट रद होने कारण एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिछले सप्ताह एयर इंडिया की फ्लाइट रद होने की वजह से एक महिला अपने पति को आखिरी बार भी नहीं देख पाई। उसके परिवार ने कथित रूप से एयर इंडिया एक्सप्रेस पर यह आरोप लगाया है।
अमृता नाम की महिला ने मस्कट में अपने पति को देखने के लिए 8 मई के लिए टिकट बुक किया था, लेकिन यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि उड़ान रद्द कर दी गई है। हवाई अड्डे पर उनके विरोध के कारण उन्हें अगले दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की दूसरी उड़ान का टिकट मिल गया, लेकिन दुर्भाग्यवश, वह भी रद कर दिया गया और उन्हें अपनी यात्रा की योजना पूरी तरह से छोड़नी पड़ी।

Ro No- 13028/187

परिवार ने इस बात का किया दावा

सोमवार को उनके पति की मौत की खबर ओमान से उनके पास पहुंची। अमृता की मां ने बताया, “यह इतना अन्यायपूर्ण था कि वह उसे आखिरी बार नहीं देख सकी। हमने एयरलाइन से हमें किसी अन्य फ्लाइट में ले जाने की विनती की, ताकि हम उन्हें आखिरी बार देख सकें। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।” उन्होंने यह भी कहा कि अमृता के पति ने कहा था कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को देखना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने उनसे मिलने जाने के लिए टिकट बुक किए थे।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अमृता ने कहा कि दूसरी उड़ान भी रद होने के बाद एयरलाइन ने उनसे कहा कि अब इसमें कुछ नहीं किया जा सकता, क्योंकि अगले चार दिनों तक फ्लाइट्स की सभी टिकटें बुक हैं और वे इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं।

पीटीआई के अनुसार, महिला के पति को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला ने कहा, “मैंने उनसे फोन पर बात की। उनसे कहा कि अगर संभव हुआ तो मैं वहां पहुंचने की कोशिश करूंगी।” फिलहाल इस मामले में एयरलाइन की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पिछले सप्ताह केबिन क्रू सदस्यों की कमी के कारण “कई फ्लाइट” रद कर दी थीं, क्योंकि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में उनमें से एक वर्ग के बीमार होने की सूचना मिली थी।

अमृता की मां ने बताया, “यह इतना अन्यायपूर्ण था कि वह उसे आखिरी बार नहीं देख सकी। हमने एयरलाइन से हमें किसी अन्य उड़ान में ले जाने की विनती की ताकि हम उसे आखिरी बार देख सकें। उन्होंने कहा कि अमृता के पति ने कहा था कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को देखना चाहते हैं, यही वजह है कि उन्होंने ओमान जाने और उन्हें देखने के लिए टिकट बुक किए। पत्रकारों से बात करते हुए अमृता ने कहा कि दूसरी उड़ान भी रद्द होने के बाद एयरलाइन ने उनसे कहा कि कुछ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि उन्होंने उनसे फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा, “उससे कहा कि अगर संभव हुआ तो मैं वहां पहुंचने की कोशिश करूंगी।”

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान रद्द

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पिछले सप्ताह केबिन क्रू सदस्यों की कमी के कारण “कई उड़ानें” रद्द कर दी थीं क्योंकि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में उनमें से एक वर्ग के बीमार होने की सूचना मिली थी। पिछले कुछ समय से कम लागत वाले वाहक में केबिन क्रू के एक वर्ग के बीच असंतोष पनप रहा है, खासकर AIX कनेक्ट, पूर्व में एयरएशिया इंडिया के साथ विलय की प्रक्रिया शुरू होने के बाद। एयरलाइन के एक सूत्र ने बताया कि 8 मई से 10 मई तक एयर इंडिया एक्सप्रेस को केबिन क्रू की कमी के कारण 260 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here