Mother devastated after seeing pictures with mystery girl, Irrfan Khan’s son broke up, mother advised to listen to Gulzar’s ghazal
इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अभिनय की दुनिया में साल 2022 में कदम रखा था। हालांकि, बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने में उन्हें अभी थोड़ा वक्त है। बाबिल खान ने फिल्म ‘कला’ से डेब्यू किया था। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता इरफान खान के लाडले बेटे की अभिनय कला लोगों को जितनी पसंद आती है, उतना ही पसंद उनका स्वभाव भी आता है।
वह जहां भी जाते हैं पैपराजी और आसपास के लोगों संग उनका विनम्र स्वभाव चर्चा का विषय बन जाता है। हालांकि, अब बाबिल खान ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिससे उनके फैंस की चिंता बढ़ गयी है। उन्होंने मिस्ट्री गर्ल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसके जवाब में उनकी मां ने उन्हें गुलजार साहब की ये गजल सुनने की सलाह दी।

इरफान खान के बेटे बाबिल का किसने तोड़ा दिल?
बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वह आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते हैं। फैंस भी उनकी पोस्ट पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटते हैं। अब जो फोटो बाबिल ने शेयर की है, उसके बाद फैंस उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं।
बाबिल खान ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो जहां ब्लैक एंड व्हाइट है, तो वहीं दूसरी तस्वीर में बाबिल ने लड़की को प्यार से गले लगाया हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में लिखा, “मुझे नहीं लगता कि मूव ऑन करने का मतलब ऐसा कुछ छुपाना होता है, जिसे आप प्यार करते हैं।
असल जिंदगी में आप कभी भी उस इंसान से मूव ऑन नहीं हो सकते, जिससे आप सच में प्यार करते हैं। वह आपकी जिंदगी का हिस्सा होते हैं और आप जो आज हैं उसमें उनका भी योगदान होता है”।
बाबिल खान की मां ने दी उन्हें ये गजल सुनने की सलाह
बाबिल खान के हार्ट ब्रेकिंग पोस्ट को देखने के बाद उनकी मां ने भी बेटे की हिम्मत बढ़ाई और उन्हें गुलजार साहब की गजल सुनने की सलाह दी। उन्होंने लिखा, “ये स्थिति मुझे अपनी जनरेशन में गुलजार साहब की लिखी ‘इजाजत’ का गाना ‘एक सौ सोलह चांद की रातें एक तुम्हारे कंधे का तिल…वाह”।
मुझे नहीं पता कि आपकी जनरेशन को ये गाना जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए पता है या नहीं”। इसके अलावा सुतापा सिकदर ने वो समय भी याद किया, जब इरफान खान उनके साथ दिल्ली की सड़कों पर नंगे पैर चलते थे। उन्होंने ये भी बताया कि वह उन्हें कितना मिस करती हैं।
‘तुम जाओ तो मेरी मुस्कान ले जाना’
बाबिल ने आगे लिखा कि जब आप हंसते हैं तो आपकी आवाज मुझे पसंद आती है। जब तुम जाओ तो मेरी मुस्कान अपने साथ ले जाना। मुझे तुम्हें देखना अच्छा लगता है, मुझे याद है कि तुम कैसे सांस लेते हो, मुझे आपका हाथ पकड़ना अच्छा लगता है।
मुझे दौड़ते हुए सड़क पार करना, सुबह के समय घर से दूर जाना बहुत याद आएगा। जब बारिश होगी और आप जानबूझकर एक छोटा छाता लेकर चलेंगे तो मुझे आपको वापस छोड़ने की याद आएगी। मुझे याद आएगा कि आप अपने टैटू से कितनी नफरत करते हैं। और तुम्हें याद करके मुझे अच्छा लगता है।’
फैंस ने जताई चिंता
बाबिल के इस पोस्ट पर उनके कई फैंस ने चिंता जाहिर की है। जहां कुछ यूजर्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है वहीं कुछ ने कमेंट करके पूछा कि आखिर हुआ क्या है? फैंस जानना चाहते हैं कि क्या बाबिल का इस मिस्ट्री गर्ल से ब्रेकअप हुआ है या वो अब इस दुनिया में नहीं है।
अगली फिल्म में अमिताभ संग स्क्रीन शेयर करेंगे
वर्क फ्रंट पर बाबिल आखिरी बार वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ में माधवन, केके मेनन, जूही चावला और दिव्येंदु के साथ नजर आए थे। इन दिनों वे अमिताभ बच्चन के साथ शूजित सरकार की अपकमिंग फिल्म ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ की शूटिंग कर रहे हैं।