Home Blog Go Digit IPO: विराट-अनुष्का ने इस शेयर से कमाया पैसा, 4 साल...

Go Digit IPO: विराट-अनुष्का ने इस शेयर से कमाया पैसा, 4 साल में 3 गुना, क्या आपने भी किया इस IPO में निवेश

0

Go Digit IPO: Virat-Anushka earned money from this share, 3 times in 4 years, did you also invest in this IPO?

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और कल इसका आखिरी दिन है. पहले दिन यह इश्यू 36 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ. वैसे तो बाजार में हर महीने आईपीओ आते हैं लेकिन कुछ इश्यू अपने बिजनेस मॉडल व अन्य कारणों से निवेशकों का ध्यान आकर्षित करते हैं. गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ की सबसे खास बात यह है कि इस कंपनी में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी निवेश किया है.
हालांकि, विराट और अनुष्का ने इस कंपनी में 4 साल पहले निवेश किया था. अब यह कंपनी मार्केट में लिस्ट होने के लिए आईपीओ लेकर आई है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू में कंपनी ने 5,28,69,677 शेयर ऑफर किए हैं. इसके लिए 1,88,86,890 शेयरों के लिए निवेशकों की बोलियां प्राप्त हुईं.

Ro No- 13028/187

IPO का प्राइस बैंड

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ 14 मई, बुधवार को खुला है और 17 मई को बंद होगा. गो डिजिट के आईपीओ का प्राइस बैंड 258-272 रुपये प्रति शेयर है, जबकि लॉट साइज 55 इक्विटी शेयरों का है. ऐसे में इस आईपीओ का एक लॉट खरीदने के लिए 14,190 रुपये की आवश्यकता होगी. इस इश्यू के आवंटन को 21 मई को अंतिम रूप दिया जाएगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 23 मई को बीएसई और एनएसई दोनों पर होने की संभावना है.
Go Digit में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का है बड़ा निवेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, GO Digit के IPO के आने से ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को तकरीबन 262 फीसदी रिटर्न मिल जाएगा। इन दोनों कपल को 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट होगा।
बताते चलें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने Go Digit में बड़ी निवेश की है। साल 2020 में विराट कोहली ने 2020 में 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से करीब 2 करोड़ रुपये के 2,66,667 शेयर खरीदे थे, जबकि वाइफ अनुष्का ने भी 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 50 लाख रुपये के 66,667 शेयर खरीदे थे।

कब होगी लिस्टिंग

Go Digit IPO में रिटेल निवेशक 15 मई से 17 मई 2024 के बीच निवेश कर सकते हैं। वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 21 मई को होगा। जिनका IPO Listing में नाम नहीं होगा उन्हें रिफंड 22 मई को मिल जाएगा।
डीमैट खाते में शेयरों को 22 मई को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग 23 मई को होगी। इस IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है।
वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी और High Net Individuals के लिए 15 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया है।

IPO की डिटेल

कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप के समर्थन वाली गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का IPO 15 मई को खुलेगा और इसके लिए 17 मई तक आवेदन दिए जा सकेंगे।
गो डिजिट के IPO के तहत 1,125 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे। वहीं प्रवर्तक गो डिजिट इंफोवर्क्स सर्विसेज और मौजूदा शेयरधारक 1,490 करोड़ रुपये के 5.47 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे।
कंपनी में Go Digit Infoworks Services की 83.3 फीसदी हिस्सेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here