Home Blog Virat Kohli Retirement: बताया रिटायरमेंट प्लान, मची खलबली,’मुझे देख नहीं पाओगे’, विराट...

Virat Kohli Retirement: बताया रिटायरमेंट प्लान, मची खलबली,’मुझे देख नहीं पाओगे’, विराट कोहली ऐसे लेंगे क्रिकेट से संन्यास…

0

Virat Kohli Retirement: Told about retirement plan, created panic, ‘You won’t be able to see me’, Virat Kohli will retire from cricket like this…

क्या विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की घोषणा करने वाले हैं? क्रिकेट प्रेमी लगातार ये सवाल पूछ रहे हैं। इसी बीच कोहली ने क्रिकेट के रिटायरमेंट प्लान को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है।
कोहली ने बताया कि जब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तो उनका माइंडसेट कैसा रहेगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि वह अपने करियर का अंत यह सोचकर नहीं करना चाहते हैं कि उन्हें लगे कि कुछ अधूरा रह गया। या मैं ये सोचूं कि काश उस मैच में मैं ऐसे परफॉर्म करता।
किंग कोहली ने आगे कहा, “मेरे लिए क्रिकेट में कोई काम अधूरा न छोड़ना और बाद में पछतावा न करने के बारे में है. एक बार मेरा हो गया (क्रिकेट पूरा), मैं चला जाऊंगा. आप मुझे कुछ वक़्त के लिए नहीं देख पाएंगे. जब तक मैं खेल रहा हूं, मैं सबकुछ देना चाहता हूं जो मेरे पास है, बस यही चीज़ है, जो मुझे आगे जाने के लिए प्रेरित करती है.”

Ro No- 13028/187

मैं मैच में अपना सब कुछ देना चाहता हूं: विराट कोहली

विराट कोहली ने आगे कहा, “जब मैं क्रिकेट को अलविदा कहूंगा तो आप मुझे काफी लंबे समय तक नहीं देख सकेंगे।’ विराट कोहली ने आगे कहा कि जब तक मैं खेल रहा हूं तब तक मैं अपना सौ प्रतिशत यानी सब कुछ देना चाहता हूं।
इस समय विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं। वो इस समय जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में बल्लेबाजी करेंगे।

कोहली का टी20 करियर रिकॉर्ड

विराट कोहली की टी20 करियर की बात करें तो खबर लिखे जाने तक टी20 क्रिकेट में उन्होंने आठ शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली के नाम आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।
कोहली ने 239 मैचों और 230 पारियों में 37.24 की औसत और 130.02 की स्ट्राइक रेट से 7,284 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 है।

कोहली का आईपीएल 2024 का शानदार है प्रदर्शन

कोहली आईपीएल 2024 में जमकर गरजे हैं. उन्होंने 13 पारियों में 155.16 की स्ट्राइक रेट और 66.10 की एवरेज से 661 रन बनाए हैं. कोहली के नाम पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है. वहीं RCB वर्तमान में 13 मैचों में 12 अंकों के साथ आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है.
18 मई को उनका मुकाबला तीसरे स्थान पर मौजूद CSK से होना है, जिसके 13 मैचों में 14 अंक हैं. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए RCB को सीएसके के नेट रन रेट (NRR) को पार करने के लिए एक निर्णायक जीत हासिल करनी होगी. सीएसके का एनआरआर +0.528 है, जबकि आरसीबी का +0.387 है.

इमोशनल हुए फैंस

कोहली की इस बात ने फैंस को इमोशनल कर दिया. एक यूज़र ने वीडियो में कमेंट करते हुए लिखा, “इससे मेरी नींद खराब होगी. कभी खेलना बंद मत करिए विराट कोहली.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “आपकी मौजूदगी बहुत है किंग. 2027 तक खेलिए, हमारे लिए आपकी मौजूदगी बहुत है.” इसी तरह फैंस ने अपने इमोशनल रिएक्शन दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here