IPS Simala Prasad: Passed UPSC without coaching, ‘Beauty with brain’ IPS Simala Prasad, criminals are afraid just by her name.
आपने फिल्मो में लोगों को आईपीएस और आईएएस जैसे बड़े अधिकारी का रोल निभाते देखा होता होगा. लेकिन इस बार एक रियल आईपीएस ही फिल्म में नजर आने वाली है. दरअसल, मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद इन दिनों अपनी एक फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. आईपीएस सिमाला प्रसाद की बड़ी फिल्म “द नर्मदा स्टोरी”आने वाली है. इतना ही नहीं सिमाला फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आएगी.
कौन है आईपीएस सिमाला प्रसाद
आईपीएस सिमाला प्रसाद 2010 बैच की अधिकारी हैं. वर्तमान में सिमाला बैतूल, मध्य प्रदेश में तैनात हैं. सिमाला का जन्म 8 अक्टूबर 1980 में मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ. इनके पिता भागीरथ प्रसाद भी आईएएस अधिकारी थे. वहीँ इनकी माँ मां मेहरुन्निसा परवेज साहित्यकार थीं, जिन्हें साल 2005 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. सिमाला प्रसाद की शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ कोएड स्कूल भोपाल से हुई. उसके बाद उन्होंने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल से बीकॉम करने के बाद इसी यूनिवर्सिटी सोशियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन को पूरा किया.
2010 में क्रैक किया यूपीएससी
पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही एमपी लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरू कर दी थी. जिसमे उन्हें DSP की पोस्टिंग मिली. नौकरी के साथ साथ ही सिमाला यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने लगी. बिना कोचिंग के ही सिमाला ने पहले प्रयास में 2010 में परीक्षा पास कर ली. फिर साल 2011 में उनकी तैनाती आईपीएस के रूप में हो गई.
शुरू से एक्टिंग में रही रूचि
सिमाला प्रसाद बचपन से ही पढाई के साथ साथ एक्टिंग का शौक रखती थी. डांस और एक्टिंग में उनकी शुरू से ही रूचि रही. सिमाला अपने पेशे के साथ अपने कला के प्रति भी ईमादार रही. उन्होंने कई थियेटर नाटक किये हैं. सिमाला साल 2017 में जैगम इमाम की अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘अलिफ़’ और साल 2019 में आयी फिल्म ‘नक्काश’ में भी काम कर चुकी हैं.
“द नर्मदा स्टोरी” फिल्म में खास रोल निभाया है सिमाला ने
मालूम हो कि इस फिल्म रघुबीर यादव और मुकेश तिवारी जैसे मंझे हुए कलाकार हैं, इस फिल्म की नंबे प्रतिशत शूटिंग एमपी में हुई है और ये पूरी तरह से नर्मदा बचाओ अभियान से प्रेरित है। फिल्म के कई सींस सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं।
कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट थीं सिमाला प्रसाद
भोपाल में उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई और इसके बाद उन्होंने बरकतउल्ला विवि से सोशलॉजी में एमए किया, वो अपने कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं, इनका मकसद शुरू से ही सिविल सेवा में जाने का था और इसी कारण इन्होंने कॉलेज लाइफ से ही इसकी तैयारी तैयारी शुरू कर दी थी।
मां साहित्यकार और पापा आईएएस अधिकारी, गजब है परिवार
उनकी मां मेहरुन्निसा परवेज साहित्यकार थीं और उन्हें साल 2005 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था, अपने पापा के बेहद करीब रहीं सिमाला प्रसाद के पिता भागीरथ प्रसाद खुद आईएएस अधिकारी रहे हैं इसलिए पढ़ाई, अनुशासन का माहौल उन्हें बचपन से मिला जो उन्हें किताबों के नजदीक ले गया।।
पहले भी दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं सिमाला प्रसाद
पढ़ाई से इतर सिमाला प्रसाद को अभिनय, डांस में भी काफी रूचि है, वो कई थियेटर नाटक कर चुकी हैं और कला के प्रति इसी प्रेम के चलते वो फिल्मों तक पहुंच गईं। ‘द नर्मदा स्टोरी’ से पहले वो साल 2017 में आईं फिल्म ‘अलिफ़’ और साल 2019 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘नक्कश’ में भी काम कर चुकी हैं।
जो मैं रीयल हूं वही रील लाइफ में भी हूं: सिमाला प्रसाद
‘द नर्मदा स्टोरी’ के बारे में बात करते हुए सिमाला ने कहा कि ‘इस फिल्म में सच्चाई और कला के सारे रंग हैं, मुझे पूरी उम्मीद है कि इस फिल्म को लोग जरूर पसंद करेंगे।’
फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए सिमाला ने कहा कि ‘उन्होंने फिल्म में वो ही रोल प्ले किया है जो कि वो रीयल लाइफ में हैं, फिल्म में लोगों को उनके पेशे के ही सारे शेड्स नजर आएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि लोग मेरे काम से निराश नहीं होंगे।’