Home छत्तीसगढ़ सरयू साहित्य परिषद द्वारा 25को रामायण ज्ञान परीक्षा के संबंध मे सर्व...

सरयू साहित्य परिषद द्वारा 25को रामायण ज्ञान परीक्षा के संबंध मे सर्व ब्राम्हण समाज की बैठक 

0

 

 

Ro No- 13028/187

कान्यकुब्ज भवन पुष्प मंगलम मे होगी बैठक

 

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- सबके राम सबमे राम की अवधारणा से निरंतर पांच वर्षो से तुलसी जयंती पर सरयू साहित्य परिषद द्वारा रामायण ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,अभी तक आयोजन सरयूपारी ब्राम्हण प्रतिभागियों की भागीदारी से संपन्न होता था,लेकिन इस वर्ष इसके स्वरुप को विस्तार देने का निर्णय लिया गया है,जिसकी तैयारियां निरंतर जारी है एवं संपर्कों तथा बैठकों का दौर भी चल रहा है।

___________________________

समस्त ब्राम्हण प्रकल्पों की भागीदारी

___________________________

इस संबंध मे परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि इस वर्ष तुलसी जयंती पर आयोजित होने वाले रामायण ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता का स्वरुप सभी ब्राम्हण प्रकल्पों की भागीदारी के रुप मे नजर आयेगी,इस पहल को मूर्त रुप देने के लिए सभी ब्राम्हण प्रकल्प प्रमुखों से चर्चा हुई उनकी सहमति के आधार पर आयोजन की रुपरेखा निर्धारित करने का क्रम जारी है।

___________________________

25को कान्यकुब्ज भवन मे बैठक

___________________________

उन्होने यह भी बताया कि आयोजन की रुपरेखा निर्धारित करने के लिए बैठकों का दौर भी जारी है,बैठक मे सभी की सर्वसम्मति से कुछ बिन्दुओ पर निर्णय भी हुए इसी कड़ी मे 25मई दिन शनिवार को संध्या पांच बजे कान्यकुब्ज भवन पुष्प मंगलम मे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक मे कार्य योजना को विस्तार देने के साथ ही विभिन्न बिन्दुओ की चर्चा समस्त ब्राम्हण प्रकल्प प्रमुखों सहित रचनात्मक रुझान रखने वाले सामाजिक जनों की उपस्थिति मे होगी,परिषद के अध्यक्ष सहित प्रमुख पदाधिकारियों वरिष्ठ सदस्यों द्वारा समस्त जनों से बैठक मे अधिक से अधिक उपस्थिति का आव्हान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here