Home Blog अवैध शराब पर खरसिया पुलिस की एक और कार्रवाई…..

अवैध शराब पर खरसिया पुलिस की एक और कार्रवाई…..

0

Another action of Kharsia Police on illegal liquor…..

ग्राम चपले में गैस चूल्हा पर सिल्वर बर्तनों का मॉडिफाई सेटअप कर अवैध भट्टी में तैयार की जा रही महुआ शराब की जप्ती….

RO NO - 12784/135  

मौके पर 40 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के पात्र, गैस चूल्हा, सिलेण्डर की जप्ती, आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई…..

20 मई रायगढ़ । प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया थानाक्षेत्र में खरसिया पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है । इसी क्रम में आज प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम चपले में परमेश्वर दास बैरागी के घर पीछे शराब रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम चपले का परमेश्वर दास अपने घर के पीछे अवैध महुआ शराब का निर्माण कर अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखा है । सूचना पर आज सुबह पुलिस टीम द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी परमेश्वर दास बैरागी पिता महेत्तर दास उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम चपले थाना खरसिया को उसके घर के पीछे एक कमरा में गैस चूल्हा में सिल्वर बर्तनों का मॉडिफाई सेटअप भट्टी लगाकर अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से 02 नग 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरा 30 लीटर महुआ शराब, 02 नग 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 10 लीटर महुआ शराब जुमला 40 लीटर महुआ शराब कीमती 8,000 रुपये तथा शराब बनाने के पात्र, गैस चूल्हा, सिलेण्डर की जप्ती कर थाना लाया गया । आरोपी परमेश्वर दास बैरागी के कृत्य पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना खरसिया में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया । संपूर्ण कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक सत्यनारायण सिदार, योगेश साहू और अशोक कंवर शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here