Home छत्तीसगढ़ अस्पताल बिल्डिंग निर्माण में कोई भी कोताही बर्दास्त नहीं – विधायक इंद्र...

अस्पताल बिल्डिंग निर्माण में कोई भी कोताही बर्दास्त नहीं – विधायक इंद्र साव

0

 

सौरभ बरवाड़@भाटापारा:_ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरानी दीवाल के सहारे ही लेंटर डाले जाने की शिकायत पर अस्पताल पहुंचकर विधायक इंद्र साव ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को दो टुक शब्दों में कहा कि अस्पताल बिल्डिंग निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी पूरा निर्माण कार्य पूरी गुणवता और एस्टीमेट के अनुसार होना चाहिए।
विदित हो कि नगर के एक मात्र शासकीय अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी वाले कक्ष जिसमें सभी एक्सपर्ट डॉक्टर बैठकर मरीजों का इलाज करते थे,उक्त बिल्डिंग पुरानी जर्जर होने और बारिश का पानी अंदर आने की शिकायत पर उक्त बिल्डिंग को तोड़कर नए सिरे से बनाया जा रहा था,लेकिन वर्तमान में ठेकेदार द्वारा उक्त ओपीडी कक्ष के अंदर की दीवाल को तोड़े बिना ही निर्माण कार्य कराया जा रहा था,इस बात की जानकारी क्षेत्र के विधायक इंद्र साव को मिलने पर वे तुरंत अपने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचकर कर मौके पर निर्माण एजेंसी आरईएस के अधिकारी को बुलवाकर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य रोकने और पूरा निर्माण कार्य सतह स्थल से नए एस्टीमेट के साथ करने का निर्देश दिया।विधायक श्री साव ने कहा कि आप लोग अस्पताल की बिल्डिंग बना रहे हो,जहा हमेशा मरीजों की और डॉक्टरों की उपस्थिति रहती है,जिसके निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।कोई भी निर्माण कार्य शुरू करने से पहले उसको समतल करे पुरानी दिवालो के सहारे उस पर नया निर्माण ना,हो इस बात की जानकारी एस्टीमेट में हो और संबंधित ठेकेदार भी ऐसा ना करे इसकी मानीटरिंग अधिकारी स्वयं करे।गुणविता विहीन कार्य इस क्षेत्र में किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं किए जाने की बात विधायक इंद्र साव ने अधिकारियों से कही।
फिलहाल विधायक साव की घुड़की का असर अस्पताल बिल्डिंग निर्माण में देखने को मिल रहा है।निर्माण कार्य रोक दिया गया है ।वही बताया जा रहा है,की उक्त स्थल पर पूरे नए सिरे से नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य कराए जाने का आश्वासन भी अधिकारियों ने विधायक को दिया है।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here