Home Blog 8 मिनट तक बजती रहीं तालियां मिला स्टैंडिंग ओवेशन जिनके Cannes में...

8 मिनट तक बजती रहीं तालियां मिला स्टैंडिंग ओवेशन जिनके Cannes में हो रहे चर्चे, कौन हैं Payal Kapadia?

0

Applause kept going on for 8 minutes, got standing ovation, who is being talked about in Cannes, who is Payal Kapadia?

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की हस्तियों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. इस बीच भारत की डायरेक्टर पायल कपाड़िया ने कान्स 2024 में महफिल लूट ली. उन्होंने इंटरनेशनल मंच पर भारत को गौरान्वित किया. फेस्टिवल में पायल कपाड़िया की फीचर फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ का प्रीमियर हुआ, जिसने इतिहास रच दिया है. लोग इस मूवी के दीवाने हो गए. कान्स में फिल्म को 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा. आइये आपको बताते हैं कि पायल कपाड़िया कौन हैं.
पायल कपाड़िया पहली भारतीय महिला डायरेक्टर हैं, जिनकी फीचर फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ कान्स के कॉम्पटीशन में पहुंची है. पायल कपाड़िया का जन्म मुंबई में हुआ था. उन्होंने आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद पायल ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने सोफिया कॉलेज से मास्टर डिग्री हासिल की. इसके बाद पायल कपाड़िया ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से निर्देशन की बारीकियां सीखीं.

RO NO - 12784/135  

क्या है ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ की कहानी?

‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ एक फीचर फिल्म है. इसकी कहानी दो नर्सों (प्रभा और अनु) पर आधारित है, जो साथ में रहती हैं. प्रभा की शादी अरेंज्ड मैरिज हुई और उसका पति विदेश में रहता है. दूसरी तरफ अनु की शादी नहीं हुई है, लेकिन उसे एक लड़के से प्यार है. प्रभा और अनु अपनी दो दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर जाती हैं. जहां वो खुद को एक्सप्लोर करती हैं और फिर उन्हें आजादी के मायने समझ आते हैं. इस फिल्म में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, ऋधु हरूण, छाया कदम और अजीस नेदुमंगड़ जैसे सितारों ने काम किया है.

2021 में शॉर्ट फिल्म को कान्स में मिला था अवॉर्ड

पायल कपाड़िया ने साल 2014 से लेकर 2024 तक चार शॉर्ट फिल्में बनाई हैं. उन्होंने ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ नाम की शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट की थी, जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में 2021 में दी गोल्डन आई अवॉर्ड मिला था. इसके आलावा उनकी शॉर्ट फिल्मों में ‘एंड व्हॉट इज द समर सेइंग’, ‘द लास्ट मैंगो बिफोर द मॉनसून’, ‘आफ्टरनून क्लाउड्स’ और ‘वॉटरमेलन, फिश एंड द हाफ घोस्ट’ शामिल हैं.

कौन हैं पायल कपाड़िया?

बता दें कि पायल कपाड़िया भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं, जो इस समय अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को लेकर हर तरफ छाई हुई हैं। मुंबई में जन्मीं पायल ने अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है, जबकि उन्होंने अपना मास्टर्स डिग्री सोफिया कॉलेज से कंपलीट किया है। उन्होंने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से डायरेक्शन के गुण सीखे और साल 2014 में फिल्म ‘वाटरमेलन’ से डेब्यू किया। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘फिश एंड हाफ घोस्ट’ भी आई।

कई शॉर्ट फिल्में कर चुकीं डायरेक्ट

पायल कपाड़िया ने अपने करियर में कई शॉर्ट फिल्मों को डायरेक्ट किया है। इस लिस्ट में ‘एंड व्हाट इज द समर सेइंग’, ‘आफ्टरनून क्लाउड्स’ और ‘द लास्ट मैंगो बिफोर द मॉनसून’ जैसी फिल्में शामिल हैं। साल 2021 में उन्होंने ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ डॉक्यूमेंट्री से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी। फिलहाल अब पायल अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को लेकर लाइमलाइट में हैं, जिसका प्रीमियर कांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ है। इस फिल्म ने इंटरनेशनल ऑडियंस का दिल इस कदर जीता कि लोगों ने पूरे 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

पहली भारतीय महिला डायरेक्टर बनीं

‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ की बात करें तो पायल कपाड़िया की ये डॉक्यूमेंट्री कांस फिल्म फेस्टिवल की सबसे लंबी स्क्रीनिंग में से एक थी। जब इस फिल्म को ट्रॉफी दी गई तो वो पल हर भारतीय के लिए गर्व का पल रहा। अब इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसी के साथ पायल कपाड़िया कांस फेस्टिवल में स्क्रीनिंग करने वाली पहली महिला डायरेक्टर बन गई हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here