Home कांकेर तंबाकू सेवन नहीं करने का सामूहिक शपथ कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने...

तंबाकू सेवन नहीं करने का सामूहिक शपथ कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने दिलाया

0

 

दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़-बिलाईगढ़, 31 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही के मार्गदर्शन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। जिला स्तर का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सारंगढ़ में आयोजित की गई, जहां कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा तंबाकू एवं इसके अन्य उत्पादों के सेवन नहीं करने एवं लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की शपथ लेने एवं शपथ पत्र में हस्ताक्षर करने के साथ आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा शपथ ली गई एवं शपथ पत्र में हस्ताक्षर की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तंबाकू मुक्त शपथ कर्ताओं के लिए सेल्फी जोन स्थापित की गई है, जहां लोगों ने तंबाकू सेवन नहीं करने के सामूहिक शपथ लेने के बाद सेल्फियां ली। जिले भर में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा यह विश्व तंबाकू निषेध दिवस “तंबाकू उद्योग के दखलंदाजी से बच्चों की सुरक्षा” थीम के साथ मनाते हुए लोगों को तंबाकू एवं अन्य तंबाकू उत्पाद के सेवन से होने वाली नुकसान के प्रति जागरूक किया गया। वही तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद बिक्री कर्ता प्रतिष्ठानों के संचालकों को खुले में बिक्री तथा इसके सार्वजनिक रूप से विज्ञापन नहीं करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को इसके क्रय- विक्रय से दूर रखने की समझाइश देते हुए, नियम उल्लंघन किए जाने पर विभिन्न धाराओं के तहत की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में डॉ आर एल सिदार बी एमओ सारंगढ़, डॉ इंदु सोनवानी जिला नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री नंदलाल इजारदार, जिला लेखा प्रबंधक श्री मनोज साहू,श्री जगमोहन केरकेट्टा ,जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारंगढ़ राजेश पांडेय सहित जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ro.No - 13207/134

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here