Home छत्तीसगढ़ बरमकेला पुलिस ने अंन्तराज्जिया चार गांजा तस्कर को भेजा जेल

बरमकेला पुलिस ने अंन्तराज्जिया चार गांजा तस्कर को भेजा जेल

0

 

दिलीप टंडन /रीडर्स फर्स्ट न्यूज जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारियों को जुआ सट्टा अवैध शराब गांजा मे संलिप्त व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करते आ रहे हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चंदेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन पर दिनांक 30/5/24 को रात्रि मे थाना प्रभारी बरमकेला सउनि विजय गोपाल को मुखबीर सुचना मिला की उड़ीसा तरफ से दो मोटर सायकल मे चार व्यक्ति गांजा लेकर आ रहे है की सुचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ आर0 दिनेश चौहान मिनकेतन पटेल बिहारी साहू सियाराम कोरस गवाह टीकाराम यादव रामचरण सारथी तौलकर्ता राधेलाल पटेल को मुखबीर सुचना से अवगत करा कर बरमकेला डोंगीपानी बैरियर के पास हमराह स्टाफ एवं गवहो के साथ रात्रि मे नाकाबंदी के दौरान दो मोटर सायकल में चार व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस को देख कर तेज गति से चलाते हुये भागने लगे जिसे दौडाने पर मोटर सायकल को जंगल रास्ता मे छोड़ कर भागने लगे जिसे दौड़ा कर पकड़ने पर नाम पता पूछने पर 1 दीपक यादव पिता कृष्ण गोपाल यादव उम्र 20 वर्ष 2 रजनीश कुमार पटेल पिता महेश प्रसाद पटेल उम्र 21 वर्ष 3 अमरेंद्र कुमार पटेल पिता राम शिरोमणि पटेल उम्र 21 वर्ष 4 अमित कुमार पटेल पिता रमाशंकर पटेल उम्र 20 वर्ष सभी सा बड़ागांव पोस्ट कोदावरा थाना अमिलिया जिला सिंधी मध्य प्रदेश का रहने वाला बताये दीपक यादव अपने हाथ मे रखे विमल पान मसाला थैला के बारे मे पूछ ताछ करने पर उडीसा बरपाली से 7 पैकेट कुल 08 किलो गांजा जो उक़्त चारो व्यक्तियों का होना तथा मध्य प्रदेश ले जाकर बिक्री करना बताने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा के खरीदी बिक्री एवं परिवहन करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताने पर जप्त कुल मादक पदार्थ गांजा 8 किलो कीमती 80000 रु घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल क्रमांक (1) MP41NG5889 कीमती 80000 तथा(2) अपाचे मोटर सायकल क्रमांक MP53ZA8953 कीमती 90000 तथा चार नग मोबाइल कीमती 25000/रु गांजा मोटर सायकल मोबाइल कुल कीमती 275’000रुपया को जप्त कर उक़्त चारो आरोपियों की विरुद्ध धारा 20 (B)NDPS ACT का अपराध घटित करना पाए जाने पर आज दिनांक 31/05/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

Ro.No - 13207/134

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here