Home Blog केदारनाथ पहुंचीं बहन श्वेता, सुशांत सिंह राजपूत की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर...

केदारनाथ पहुंचीं बहन श्वेता, सुशांत सिंह राजपूत की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर उसी जगह लगाया ध्यान जहां बैठे थे एक्टर

0

Sister Shweta reached Kedarnath, on the fourth death anniversary of Sushant Singh Rajput, she meditated at the same place where the actor was sitting

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को चार साल होने वाले हैं. 14 जून, 2024 को सुशांत की चौथी डेथ एनिवर्सरी है और इससे पहले एक बार फिर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद किया है. श्वेता अपने भाई के बेहद करीब थीं और उनके निधन के बाद से वे अक्सर उन्हें याद करती नजर आती हैं.
अब सुशांत की डेथ एनिवर्सरी से पहले श्वेता ने केदारनाथ के दर्शन किए हैं और भाई को याद किया है. श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने केदारनाथ दर्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस पोस्ट में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केदरनाथ दर्शन की भी पुरानी तस्वीरें हैं. श्वेता ने इन फोटोज को शेयर करते हुए भाई सुशांत की याद में लंबा पोस्ट लिखा है.

RO NO - 12784/135  

उन्होंने लिखा, ‘मुझे उनके होने का अहसास हो रहा था. मुझे उनसे गले मिलने की बहुत इच्छा हुई. मैं वहीं बैठ गई और ध्यान करने लगी, जहां उन्होंने ध्यान किया था. उन पलों में मुझे लगा कि वे अभी भी मेरे साथ हैं, मेरे भीतर हैं, मेरे माध्यम से जी रहे हैं. ऐसा लगा जैसे वे कभी गए ही नहीं थे.’
उन्होंने आगे लिखा है, ‘कल फाटा में इंटरनेट कनेक्शन नहीं था. अपनी कार में बैठे-बैठे मैंने इंस्टाग्राम खोला और अपने फीड में केवल एक पोस्ट देखी: केदारनाथ में भाई की एक तस्वीर जिसमें वे एक साधु के साथ थे. मुझे पता था कि मुझे उस साधु से मिलना है और भगवान की कृपा से मैं उनसे मिल पाया. मैं रिफरेंस के लिए वह फोटो अटैच कर रही हूं. यह संभव बनाने के लिए ईश्वर का आभारी हूं.’

उन्होंने अपने दिवंगत भाई के साथ मंदिर परिसर में ध्यान करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, इसके बाद उन्होंने अघोरी संत से आशीर्वाद लेते हुए एक और तस्वीर पोस्ट की. ये तस्वीर सुशांत सिंह राजपूत के पुराने दिनों को याद दिलाता है, जब वे केदारनाथ गए थे. उन्होंने बैकग्राउंड में अमित त्रिवेदी का गाना नमो नमो भी जोड़ा है.

केदारनाथ दर्शन के दौरान श्वेता को याद आए सुशांत

श्वेता ने जो फोटोज पोस्ट की हैं उसमें उन्हें केदारनाथ में ध्यान करते देखा गया. इसके अलावा उन्होंने उसी अघोरी संत से आशीर्वाद लेते हुए फोटो शेयर की जिसके साथ एक बार सुशांत सिंह राजपूत ने भी तस्वीर ली थी. इस पोस्ट के साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा- ‘ये 1 जून है और चार साल पहले इसी महीने की 14 तारीख को हमने अपने सबसे प्यारे सुशांत को खो दिया था. हम अब भी इस बात का जवाब ढूंढ रहे हैं कि उस दुखद दिन पर क्या हुआ था.’

अघोरी संत के साथ ली तस्वीर

श्वेता ने बताया- ‘कल फाटा में कोई इंटरनेट कनेक्शन नहीं था. अपनी कार में बैठे हुए मैं इंस्टाग्राम खोलने में कामयाब रही और मेरी फीड में सिर्फ एक पोस्ट देखी: केदारनाथ में एक साधु के साथ भाई की तस्वीर. मैं जानती थी कि मुझे उस साधु से मिलना ही है और ईश्वर की कृपा से मैं ऐसा कर सकी. मैं रेफ्रेंस के लिए वह तस्वीर अटैच कर रही हूं. ऐसा करने के लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं.’

‘भाई को गले लगाने की इच्छा हुई…लगा जैसे वो कभी गया नहीं’

श्वेता ने आगे लिखा है, ‘मैं कुछ देर तक चलता रही, लेकिन अंततः मुझे बैठना पड़ा और अपने चारों ओर उसकी उपस्थिति महसूस करते हुए दिल खोलकर रो पड़ी। मुझे उसे गले लगाने की तीव्र इच्छा महसूस हुई। मैंने वहीं बैठकर ध्यान किया जहां उन्होंने ध्यान किया था और उन क्षणों में, मुझे लगा कि वह अभी भी मेरे साथ हैं, मेरे भीतर हैं, मेरे जरिए जिंदा है। ऐसा लगा जैसे वह कभी गया ही नहीं था।’

‘कुछ देर चलती रही और फिर रास्ते में बैठकर खूब रोई’

श्वेता ने भाई सुशांत की केदारनाथ मंदिर के सामने ध्यान लगाते हुए और उसी मुद्रा में अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। साथ में लिखा है, ‘आज 1 जून है और चार साल पहले इसी महीने की 14 तारीख को हमने अपने सबसे प्यारे सुशांत को खो दिया था। हम अब भी इस बात का जवाब ढूंढ रहे हैं कि उस दुखद दिन पर क्या हुआ था। मैं प्रार्थना करने, याद करने और भाई के करीब महसूस करने के लिए केदारनाथ आई थी। वह दिन बहुत इमोशनल था। जैसे ही मैं केदारनाथ में उतरी, आंसू बहने लगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here