Home छत्तीसगढ़ थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा छल एवं धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की...

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा छल एवं धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की राशि गबन करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

0

 

● *आरोपी द्वारा स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड शाखा भाटापारा में रकम जमा करने वाली संपूर्ण रकम का कर लिया गया गबन*

RO NO - 12784/135  

● *आरोपी लोन ऑफीसर द्वारा ₹3,07,190 की राशि का किया गया है, गबन*

 

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- “अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भाटापारा शहर निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के निर्देशन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत शराब कोचियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों, सटोरियों एवं अन्य अंवैधानिक कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। *इसी क्रम में छल एवं धोखाधड़ी करते हुए ₹3,07,190 की राशि गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।*

 

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गंगाधर पटेल शाखा प्रबंधक स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड शाखा भाटापारा द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, *शाखा में लोन ऑफीसर के रूप में मनीष कुमार प्रधान दिनांक 29.07.2022 से कार्यरत था। मनीष कुमार प्रधान द्वारा कंपनी के कुल 41 महिला ग्राहकों के नाम से कुल ₹3,07,190 की किस्त को ग्राहकों से प्राप्त कर लोन कार्ड में प्राप्त करने का हस्ताक्षर करते हुए उपरोक्त ग्राहकों की राशि को स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल शाखा भाटापारा में जमा नहीं किया गया। आरोपी द्वारा कंपनी के साथ छल एवं धोखाधड़ी करते हुए उक्त राशि का गबन कर फरार हो गया।* कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 282/2024 धारा 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए *आरोपी मनीष कुमार प्रधान पिता नित्यानंद प्रधान उम्र 26 साल निवासी ग्राम सीतापुर पोस्ट रासोड़ा थाना बसना जिला महासमुंद हाल परशुराम वार्ड भाटापारा भाटापारा थाना भाटापारा शहर* को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपी द्वारा कंपनी के साथ धोखाधड़ी करते हुए महिला ग्राहकों का उक्त राशि गबन करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आज दिनांक 03.06.2024 को *आरोपी मनीष कुमार प्रधान* को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here