Home Blog Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ने खरीदी चमचमाती ब्रैंड न्यू कार,कलेक्‍शन में...

Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ने खरीदी चमचमाती ब्रैंड न्यू कार,कलेक्‍शन में शामिल हुई Lexus LM350, जानें खूबियां,कीमत और फीचर्स

0

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt bought a shiny brand new car, Lexus LM350 added to the collection, know its features, price and specifications

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस बहुत पसंद करते हैं. अब कपल ने चमचाती ब्रैंड न्यू कार खरीदी है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के कलेक्शन में लग्जरी लेक्सस एलएम (Lexus LM) कार शामिल हो गई है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

RO NO - 12784/135  

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नई कार उनकी बिल्डिंग वास्तु के अंदर एंटर करती हुई नजर आई. हालांकि, कार के अंदर रणबीर और आलिया बैठे थे या फिर नहीं ये पता नहीं चल पाया, लेकिन बताया जा रहा है कि इसी कार से कपल बेटी राहा के साथ सोमवार को एयरपोर्ट से अपने घर पहुंचा था. इस कार की कीमत लगभग 2.50 करोड़ है.

दो साल में कपल ने खरीद ली तीन कारें

इस साल की शुरुआत में रणबीर कपूर ने बेंटले कार खरीदी थी, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये थी. एक्टर ने पिछले साल लग्जरी रेंज रोवर कार भी ली थी, जिसके लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपये चुकाए थे. इसी कार में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बैठकर रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी के घर पहुंचे थे.

Lexus LM कार के फीचर्स और डिजाइन

लेक्सस LM एक लग्जरी MPV है जिसके मार्केट में दो वेरिएंट उपलब्ध है. इसमें 7-सीटर और 4-सीटर शामिल हैं. ये उन लोगों को काफी पसंद आती है जो बड़ी और आरामदायक कार से सफर करना पसंद करते हैं.

लेक्सस LM कार में बड़े स्पिंडल ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और टेल लाइट मिलते हैं. कार में आपको 20-इंच के अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ और पावर टेलगेट मिलते हैं.

कार के इंटीरियर की बात करें तो ये प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें मिलती है. कार में मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है.

इसके 4-सीटर वेरिएंट में में आपको 48-इंच का रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम मिलता है. 24-स्पीकर का मार्क लेविंसन ऑडियो सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स (सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है) कार में ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले शामिल है.

Lexus LM कार- इंजर और पावरट्रेन
लेक्सस LM 3.5-लीटर V6 पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन लैस है. ये इंजन 359 hp और 610 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. LM मॉडल में एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है जो एक्स्ट्रा 143 hp की पावर ऑफर करती है. LM ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आता है.

कितना दमदार इंजन
लेक्‍सस ने एलएम 350 में 2.5 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है। जिससे एमपीवी को 192 हॉर्स पावर के साथ ही 240 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ गाड़ी में सीवीटी गियरबॉक्‍स को दिया गया है।

कितनी है सुरक्षित
लेक्‍सस की नई लग्‍जरी एमपीवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए जाते हैं। इसमें लेक्‍सस सेफ्टी सिस्‍टम, डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, स्‍टेयरिंग असिस्‍ट, लेन ट्रेसिंग असिस्‍ट, ऑटोमैटिक हाईबीम, एडेप्‍टिव हाई बीम सिस्‍टम, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटर, डिजिटल इनसाइड रियर व्‍यू मिरर, सेफ एग्जिट असिस्‍ट, डोर ओपनिंग कंट्रोल, प्री-कॉलिजन सिस्‍टम व्‍हीकल डिटेक्‍शन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है कीमत
कंपनी की ओर से एलएम350 को दो करोड़ रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। जबकि इसके दूसरे वेरिएंट को 2.5 करोड़ रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस एसयूवी को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here