Paytm Share: Big news on Paytm in the morning, why investors are liking the stock, investors benefited from Paytm-Samsung partnership
पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने गुरुवार की सुबह बताया कि इंश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI ने एक सामान्य बीमा कंपनी के रूप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उसके आवेदन को वापस लेने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है. पेटीएम ने कहा कि यह कदम उसकी सहायक कंपनी पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हेल्थ, इंश्योरेंस, मोटर, दुकान और गैजेट क्षेत्रों में इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन को दोगुना करने की दिशा में कंपनी के फोकस के अनुरूप है.
डिजिटल पेमेंट करना वाली पेमेंट एग्रीगेटर कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयर आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज सुबह से कंपनी के शेयर (Paytm Share) में शानदार तेजी देखने को मिली है।
पेटीएम के स्टॉक परफॉर्मेंस (Paytm Share Performance)
पिछले 1 साल में पेटीएम के स्टॉक (Paytm Share Price) में भारी गिरावट देखने को मिली है। 1 साल में पेटीएम के शेयर में 45 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।
13 जून 2023 को पेटीएम के एक शेयर की कीमत 833 रुपये थी, लेकिन आज कंपनी के शेयर की कीमत 430 रुपये के आस-पास पहुंच गई। इसका मतलब है कि पिछले एक साल में कंपनी के शेयर की कीमत आधी हो गई है।
वहीं 6 महीने में कंपनी के शेयर में 27 फीसदी की गिरावट आई। 13 दिसंबर 2023 तक कंपनी के शेयर की कीमत 601 रुपये थी जो आज 430 रुपये हो गई है।