Home Blog रायबरेली या वायनाड, कौन सी सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी? राहुल गांधी कल...

रायबरेली या वायनाड, कौन सी सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी? राहुल गांधी कल करेंगे ऐलान 

0

Rae Bareli or Wayanad, which seat will Rahul Gandhi leave? Rahul Gandhi will make the announcement tomorrow

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर आज सोमवार (17 जून) को बड़ी और अहम बैठक होने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, शाम पांच बजे होने वाली इस बैठक में राहुल गांधी की सीट के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष और नेता विपक्ष जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

Ro No- 13028/187

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में तय किया जाएगा कि राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड लोकसभा सीट में से कौन सी सीट छोड़ेंगे. इसके साथ ही सदन में विपक्ष का नेता कौन होगा और लोकसभा अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा की जानी है. इससे पहले बीते दिन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. उन्होंने ये मुलाकात संसद के नए सत्र से पहले की. रिजिजू ने कांग्रेस प्रमुख के 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर खरगे से मुलाकात की, जिसे शिष्टाचार भेंट बताया गया.

अब वह घड़ी करीब आ गई है जब राहुल गांधी को रायबरेली और वायनाड में से किसी एक को चुनना होगा. राहुल गांधी कौन सी सीट रखेंगे और कौन सी छोड़ेंगे, इसे लेकर अब तक सस्पेंस है. राहुल गांधी ने अभी किसी सीट की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन कांग्रेस से जुड़े नेता ये दावे कर रहे हैं कि वह रायबरेली सीट रखेंगे.

राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में मतदाताओं का आभार जताने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, ”वह दुविधा में हैं कि कौन सी सीट रखें और कौन सी सीट छोड़ दें. मुझे उम्मीद है कि वो जो भी फैसला लेंगे, उससे सभी खुश होंगे.”

उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था, ”पीएम मोदी की तरह मैं भगवान द्वारा निर्देशित नहीं हूं. मैं एक साधारण इंसान हूं. भगवान ही सब निर्णय लेते हैं. मेरे भगवान भारत के गरीब लोग हैं.”

रायबेरली और वायनाड में की जीत दर्ज
राहुल गांधी ने रायबरेली में बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) को हराया है. उन्होंने वायनाड में माकपा की एनी राजा के खिलाफ तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

यूपी के रायबरेली सीट को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. यहां से पिछली बार प्रतिनिधित्व कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने किया था, लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा और वो राज्यसभा सदस्य बन गई हैं.

पहले से कहा जा रहा है कि अगर राहुल गांधी रायबरेली सीट पर बने रहेंगे तो पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव लड़ सकती हैं और अगर राहुल गांधी वायनाड सीट पर सांसद बने रहेंगे तो प्रियंका गांधी रायबरेली से उपचुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि फिलहाल इसे लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की है तो ऐसे में उन्हें अब इसमें से एक सीट चुननी होगी। इसे लेकर वो दुविधा में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा था कि मेरा वश चलता तो दोनों जगह से सांसद बना रहता।

राहुल गांधी हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में मतदाताओं का आभार जताने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने कहा था, ”वह दुविधा में हैं कि कौन सी सीट रखें और कौन सी सीट छोड़ें। मुझे उम्मीद है कि वो जो भी फैसला लेंगे, उससे सभी खुश होंगे।” राहुल गांधी ने रायबरेली में बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को हराया है और वायनाड में माकपा की एनी राजा के खिलाफ तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here