Suddenly power went off at Delhi airport, many facilities were affected due to power failure at the airport, flights were delayed

Delhi Airport Power Cut: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर आज कई घंटे तक बिजली गुल रही. एयरपोर्ट पर अचानक बिजली के चले जाने से बोर्डिंग और चेक इन सर्विस काफी देर तक प्रभावित रही. इससे पैसेंजर्स के बीच अफरा-तफरी मच गई. एयरपोर्ट के सोर्सेज ने बताया कि ग्रिड ट्रिप होने से बिजली की सप्लाई बंद हो गई. दोपहर 2.25 बजे एयरपोर्ट पर बिजली की सप्लाई रिस्टोर हो पाई. बता दें किबिजली न होने से कोई अनाउंसमेंट नहीं हो रही है और न ही बोर्डिंग पास क्लीयर हो रहे हैं.
एयरपोर्ट पर बिजली गुल होने से कई सुविधाओं पर पड़ा असर
आईजीआई एयरपोर्ट पर सोवार की दोपर करीब डेढ़ बजे बिजली गायब हो गई. इसके चलते चेक इन, टिकटिंग व अन्य सुविधाएं काफी देर के लिए प्रभावित रहीं. इस दौरान तमाम चीजों में हो रही देरी से यात्रियों को परेशानी से दो-चार होना पड़ा.
इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यात्रियों ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर करते पोस्ट लिखे. इन पोस्ट्स में यात्रियों ने लंबी कतारों, एयरलाइन स्टाफ की ओर से न दी जा रही अपडेट और फ्लाइट छूटने की चिंता जाहिर की.
यूजर्स का दावा- 15 मिनट तक गायब रही बिजली
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट का टी3 टर्मिनल बिजली गुल होने से पूरी तरह से चोक हो गया है. उन्होंने लिखा कि कोई काउंटर, डिजी यात्रा, कुछ भी काम नहीं कर रहा है. ये चौंकाने वाला है.
वहीं, एक अन्य यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आईजीआई एयरपोर्ट पर करीब 15 मिनट से बिजली गायब है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बिजली गुल होने को लेकर अलग-अलग दावे किए हैं.
ये सुविधाएं रहीं ठप
एयरपोर्ट पर बिजली ठप होने के कुछ देर बाद वापस सप्लाई शुरू की गई लेकिन तब तक सारा सिस्टम बंद हो गया था. इसके बाद पूरे सिस्टम को रीस्टार्ट होनें में भी काफी देर लग गई. जिसकी वजह से यात्रियों का अच्छा-खासा समय बर्बाद हुआ है. पावर कट के दौरान चेक इन सिस्टम, सुरक्षा जांच के लिए उपयोग किए जाने वाले डोर फ्रेम (मेटल डिटेक्टर), इमीग्रेशन ब्यूरो और एयरोब्रिज के सभी ऑपरेशन पर असर पड़ा.
दिल्ली में बिजली का संकट
दिल्ली फिलहाल भीषण गर्मी में कई तरह के संकटों से जूझ रही है. इसमें सबसे बड़ा संकट भीषण गर्मी का है, दूसरा बड़ा संकट पानी का है और तीसरा बड़ा संकट बिजली का है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली बिजली गुल की समस्या से जूझ रही है. मध्य और पूर्वी दिल्ली के इलाकों में यह संकट बना हुआ है.