Father’s Day: Arun Chhabra Bunty was honoured with the Father of Millets Award in the Social Category by Momento for his outstanding work
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- श्रेष्ठ पिताओं का हुआ सम्मान पहली बार रायपुर अंबुजा मॉल की प्रस्तुति फादर्स डे सेलिब्रेशन (पापा है तो पॉसिबल है) का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के हेल्थ मिनिस्टर श्याम बिहारी जयसवाल के द्बारा समाजसेवी अरूण छाबड़ा बंटीं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मोमेंटो से सोसल केटेगरी फादर ऑफ मिलेट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया इनके द्बारा लगातार 25 वर्षों से मानव सेवा समाज सेवा करके मानद उपाधि डाक्ट्रेट प्राप्त की एवं अपने पिता जी की स्मृति में स्वर्ग रथ शव वाहन का संचालन विगत 8 वर्ष से कर रहे हैं आपने करौनां काल में सेवा दी 2196 मीटर लंबा तिंरगा फहरा कर छत्तीसगढ़ का नाम गोल्डन बूट आफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भाटापारा का नाम अंकित करवाया मेडिकल कैंप, बच्चो के लिए निशुल्क संमर कैप, नारी शक्ति संमांन, खेल एवं साहित्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में हमेशा आप अगृनीय रहते हैं आपको 400 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्बारा संमानित किया जा चुका है





इसके अलावा प्राउड फादर के साथ रैंप शो तथा विभिन्न गेम्स, प्रश्नोत्तरी एवं फादर्स के बीच अनोखे प्रतियोगिताएं भी बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया ।
आज फादर्स डे के उपलक्ष्य मे जन समूह के बीच विभिन्न श्रेणियों के आधार पर समाज के कुछ श्रेष्ठ पिताओं को सम्मानित किया गया। यह ऐसा पहला अवसर था जहां फादर्स डे इतने भव्य ढंग से, हर्षोल्लास एवं विशेष प्रकार से मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक अनिल जोतसिंघानी द्बारा किया गया