Bigg Boss OTT 3’s first contestant Chandrika Dixit, left her job and set up a cart on the streets of Delhi, know about Chandrika Dixit
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन का आगाज होने वाला है। इस बार सलमान खान नहीं, बल्कि ‘झक्कास एक्टर’ अनिल कपूर इस शो को होस्ट करेंगे। दर्शकों को पहली कंफर्म कंटेस्टेंट भी मिल गई। वो और कोई नहीं, दिल्ली की फेमस ‘वड़ा पाव गर्ल’ है। यानी चंद्रिका दीक्षित। आपने उनके बहुत सारे वायरल वीडियोज देखे होंगे, लेकिन अब वो खुद आप सबके सामने आ रही हैं, अपनी पर्सनैलिटी को और करीब से दिखाने के लिए। ये शो 21 जून से OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर शुरू हो रहा है। इससे पहले आप चंद्रिका दीक्षित के बारे में सबकुछ जान लीजिए।

सोशल मीडिया सेंसेशन Chandrika Dixit अब रिएलिटी टीवी स्टार बन गई हैं, लेकिन सड़क पर वड़ा पाव का ठेला लगाने से लेकर यहां तक पहुंचने की जर्नी आसान नहीं रही है। उनकी संघर्ष भरी कहानी जानेंगे तो इमोशनल हो जाएंगे।
यूं तो वड़ा पाव यूं मुंबई की सबसे फेमस और पसंद की जाने वाली डिश है. वहां लोग इसको खाना बेहद पसंद करते हैं, लेकिन अब ये वड़ा पाव दिल्ली में भी उतना ही फेमस हो चुका है, जितना मुंबई में और इसके पीछे की वजह और नाम है चंद्रिका गेरा दीक्षित, जिनको दिल्ली की ‘वड़ा पाव गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है. चंद्रिका दिल्ली में वड़ा पाव का ठेला लगाती थीं, जिसको खाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग जाता करती थीं.
सोशल मीडिया पर फूड ब्लॉगर के कई वीडियो वायरल होते थे, जिनमें से ज्यादा चंद्रिका गेरा दीक्षित के वड़ा पाव के ठेले के हुआ करते था, जिनमें देखा जा सकता था कि उनके ठेले के सामने वड़ां पाव खाने के लिए लंबी-लंबी लाइने लगा करती थीं. लोगों को अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता था. चंद्रिका पहले हल्दीराम में काम करती थीं, लेकिन बेटे की तबियत खराब होने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया.
Chandrika Dixit कौन हैं? अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि वो पहले हल्दीराम कंपनी में काम करती थीं। पति की अनियमित काम के घंटों की नौकरी और बेटे को डेंगू होने के कारण उन्होंने अपनी जॉब छोड़ी और बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। उन्होंने दिल्ली में वड़ा पाव का ठेला लगाया। फूड व्लॉगर अमित जिंदल ने सोशल मीडिया पर उनका वीडियो शेयर किया। इसके बाद वो रातोंरात फेमस हो गईं। अगली सुबह उनके ठेले पर लोगों की लाइन लग गई। जैसे ही चंद्रिका फेमस हुईं, विवाद भी होने लगे। उन्होंने दिल्ली नगर निगम पर रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया। कुछ अन्य वेंडर्स भी सड़क पर ठेला लगाकर उन्हें टक्कर देने लगे। इसके अलावा ‘डॉली चायवाला’ सहित कई जाने-माने सोशल मीडिया स्टार्स के साथ अपना वीडियो शेयर किया वो लगातार चर्चा में बनी रहीं।
बनीं ‘वड़ा पाव गर्ल’
चंद्रिका का साधारण सा दिखने वाला ठेला लोगों के बीच तब पॉपुलर हुआ, जब एक फूड व्लॉगर ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में चंद्रिका के टेस्टी वड़ा पाव बनाने की कला को दिखाया गया, जिसने खाने के शौकीन लोगों का ध्यान खींचा। उनका वीडियो एकाएक वायरल हुआ, जिसके बाद उनके ठेले पर लोगों की भीड़ बढ़ गई।
पॉपुलैरिटी के साथ ही चंद्रिका के सामने चुनौतियों ने भी दस्तक दी। उनका दिल्ली नगर निगम अधिकारी (MCD) के साथ झगड़े का वीडियो सामने आया। चंद्रिका ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि 35 हजार की फीस का भुगतान करने के बावजूद और भी पैसे मांगे जा रहे हैं। ये वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसके बाद लोगों का ध्यान स्ट्रीट वेंडर्स की परेशानी पर भी गया।