On the occasion of 627th birth anniversary of Shri Sadguru Kabir Sahib, Babuji Foundation made arrangements for Prasad Bhandara with goodwill.
खीर पूरी सब्जी व चने की प्रसादी वितरण किया गया।
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- सदगुरु कबीर साहब के प्राकटय दिवस पर सभी सदस्यों ने उनके बताएं मार्ग को अपनाने की बात कहैं सदगुरु कबीर साहब हमेशा सत्य मानवता,की बात किये। धर्म मजहब जात-पात ऊंच नीच अंधविश्वास, के घोर विरोधी रहे।
बाबूजी फाउंडेशन के संचालक महोदय बाबू तोरण साहू बताये उनकी कृपा हम सब के ऊपर बनी रहे उनके द्वारा सामर्थ्य से ही कार्य हो पता है हम सिर्फ निमित्त मात्र हैं।
पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ,पंडित भया ना कोय। ढाई अक्षर प्रेम का, पड़े सो पंडित होय।।
बड़ी-बड़ी किताबें पढ़कर कितने विद्वान मौत के मुंह में समा गए लेकिन कोई तो प्रेम के ढाई अक्षर को वास्तविक रूप से अपने अंदर उतार ले तो वही सच्चा ज्ञानी होगा (पंडित का आशा ज्ञान से है)
सदगुरु कबीर साहब कहते हैं इस पूरे चराचर में मुझे कहां ढूंढता है मैं तो तेरे पास में हूं
मोको कहां ढूंढे रे बंदे मैं तो तेरे पास में। ना मंदिर में ना मस्जिद में ना काबा कैलाश में खोजी हो तुरंत मिल जाऊं एक पल की तलाश में मैं तो हूं सांसों की सांस में मैं तो हूं विश्वास में।
परमात्मा सब में निहित हैं सभी के है जानने महसूस करने की आवश्यकता है।
इसमें शामिल हुए भाटापारा विधायक इंद्र साव फाउंडेशन सदस्य तेज प्रकाश जैन, प्रमोद शुक्ला ,अरुण बंटी छाबड़ा, सुनील दुबे, तोरण साहू महोदय,
दुर्गेश साहू, दिलीप साहू, तिलक साहू, संतोष साहू, पीलाराम
साहू, बाबूआर्यन साहू, तुलसीसाहू, अनुपसाहू, मनीराम साहू,राजेश साहू, सुमीत सिंग,जीत साव,अनिल साहू,दादू साहू,
रामकुमार साहू, श्रीमति उर्वशीसाहू, अखिलेश्वरी शुक्ला, सुनीता साहू, समीक्षा साहू,कल्याणी साहू, वीणासाहू ,अन्नूसाहू, कमलासाहू, गोदावरी साहू, सती साहू,आदि का सहयोग प्रदान हुवा।