Delhi News: Stones pelted on police outside mosque in Delhi, MCD bulldozer runs on encroachment in Delhi’s Mangolpuri, illegal part of mosque also demolished
दिल्ली। मंगोलपुरी वाई ब्लाक स्थित मस्जिद के साथ एमसीडी के पार्क में बने वजूखाना पर दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर चलाया तो हंगामा हो गया। देखते ही देखते लोगों को भीड़ लग गई और उन्होंने जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने किया पथराव
हंगामा करते हुए कुछ आक्रोशित लोगों ने पथराव भी किया। पथराव में एक पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना है।
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार सुबह एमसीडी की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. दिल्ली नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. नगर निगम की टीम ने कथित अतिक्रमण के कारण एक मस्जिद के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर दिया, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में मौके पर दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी.
मंगोलपुरी इलाके में मस्जिद के पास एक पार्क है, जहां अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक में MCD की टीम पूरे दल-बल के साथ पहुंची और यहां स्थित मस्जिद के पास बने एक अवैध ढांचे के खिलाफ प्रशासन की मौजूदगी में कार्यवाही शुरू की. एमसीडी की एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव का स्थानीय लोगों ने मस्जिद पर चढ़ कर विरोध किया. इसे देखते हुए एमसीडी का दस्ता आधी कार्यवाही के बाद वापस लौट गया.
पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की मुस्तैदी के कारण कोई बड़ा बवाल नहीं हुआ. पुलिस उपायुक्त जिमी चिरम ने कहा कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर आपत्ति जताई लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि मस्जिद के पास स्थित अवैध ढांचे की कुछ दीवारों को ध्वस्त करने के बाद, अभियान अस्थायी रूप से रोक दिया गया, क्योंकि ढांचे के कुछ हिस्से मजबूत थे और इसे गिराने के लिए भारी मशीनरी की आवश्यकता थी.
अतिक्रमण नहीं हटा पाया नगर निगम
लोगों के गुस्से के चलते नगर निगम पूरा अतिक्रमण नहीं हटा पाई और टीम को अभियान बीच में छोड़कर जाना पड़ा। फिलहाल भीड़ कम हो गई है, लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है।