Delhi Fire: Tragic accident in Delhi’s Prem Nagar, fire broke out in inverter, house started burning, four people of the same family burnt alive
दिल्ली के प्रेम नगर के एक मकान में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. आग सोमवार देर रात करीब 3:30 बजे लगी थी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और चार लोगों को रेसक्यू किया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दिल्ली के प्रेम नगर एरिया में एक घर में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक आग पहले घर की पहली मंजिल पर इन्वर्टर और सोफा में लगी, इसके बाद आग फैलती चली गई. आग से निकले धुंए में दम घुटने से 48 साल के हीरा सिंह उनकी पत्नी 46 साल की नीतू सिंह , 22 साल का बेटा रोबिन और छोटे बेटे 21 साल के लक्ष्य की मौत हो गई.
वहीं शुरुआती जांच में पता चला है कि आग पहली मंजिल पर रखे सोफे और इनवर्टर में लगी थी, जिसके बाद इसने विकराल रूप ले लिया. घटना के समय परिवार के सदस्य पहली मंजिल पर सो रहे थे. फिलहाल आग किस वजह से लगी, इसका पता अभी नहीं चल सका है.
कैसे हुआ हादसा?
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि घर में रखे इनवर्टर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जो धीरे-धीरे सोफे तक पहुंच गई। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य पहली मंजिल पर सो रहे थे, जिससे धुआं उनके कमरे में फैल गया। धुएं की वजह से वे बेहोश हो गए थे। पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सभी को कमरे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।
दिल्ली के उत्तम नगर में सिलेंडर फटा
दिल्ली के उत्तम नगर में सोमवार देर शाम संजय इंक्लेव की 4 मंजिला इमारत में सिलेंडर फटने से आग लग गई। सिलेंडर दूसरी मंजिल पर फटा था। इसके बाद आग ने दूसरी और तीसरी के साथ चौथी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान अग्निशमन विभाग की 4 गाड़ियों ने आग बुझाई। घटना के दौरान एक 11 वर्षीय बच्ची आग से इतना घबरा गई कि उसने ऊपर की मंजिल से छलांग लगा दी। उसका पैर टूटा है।