Home Blog बाजार में नया ऐतिहासिक ऊंचा स्तर, बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 79000...

बाजार में नया ऐतिहासिक ऊंचा स्तर, बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 79000 के करीब पहुंचा सेंसेक्स

0

New historical high in the market, market made a new record, Sensex reached close to 79000

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार को रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. जिसके दम पर सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. खास बात तो ये है कि सेंसेक्स कारोबारी सत्र में 79 हजार अंकों के करीब देखा गया. एक दिन पहले सेंसेक्स ने 78 हजार अंकों को पहली बार क्रॉस किया था. बुधवार को फिर से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. दूसरी ओर निफ्टी भी तेजी के साथ 24 हजार अंकों की ओर बढ़ रही है.

Ro No- 13028/187

जानकारों की मानें तो अगर शेयर बाजार में एक्सपायरी के दिन भी तेजी जारी रही तो सेंसेक्स 79 हजार अंकों के लेवल को भी पार कर जाएगा. वहीं निफ्टी 24 हजार अंकों को पार कर जाएगा. खास बात तो ये है कि चुनाव के नतीजों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में 9 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. आइए शेयर बाजार के आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर सेंसेक्स और निफ्टी किस लेवल पर पहुंच गए हैं.

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
बीएसई सेंसेक्स ने आज 78,771.64 का नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया है और कल इसने 78,759.40 का उच्चतम स्तर हासिल किया था. बाजार सुबह से एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के शेयरो को देखें तो इसके 30 में से 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 18 शेयरों में गिरावट है. अल्ट्राटेक सीमेंट अपनी बड़ी सीमेंट डील के दम पर बाजार में टॉप गेनर बना है और इसके बाद जेएसडबल्यू स्टील है.

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बाजार खुलते समय बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 437.02 लाख करोड़ रुपये पर था लेकिन ओपनिंग के आधा घंटे के भीतर ही ये 438.46 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं बाजार खुलने के एक घंटे बाद यानी 10.12 बजे ये एमकैप 439.07 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है. बीएसई पर 3296 शेयरों के ट्रेड में से 2060 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. 1122 शेयरों में गिरावट है और 114 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here