Inauguration ceremony of Tribal Society Cultural Building, Surkhi Road, Bhatapara
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- आदिवासी गोंड समाज मावली महासभा भाटापारा के तत्वावधान में आदिवासी समाज सांस्कृतिक भवन सुरखी रोड भाटापारा का लोकार्पण समारोह एवं रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह 30 जून को आयोजित है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आगमन हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बंशीलाल नेताम अध्यक्ष मावली महासभा सिंगारपुर करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर लोकसभा का आगमन हो रहा है।





विशिष्ट अतिथि के रूप में रामविचार नेताम कृषि मंत्री छत्तीसगढ़, धरमलाल कौशिक विधायक बिलहा, शिवरतन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, जनकराम ध्रुव विधायक बिंद्रानवागढ़, इंद्र साव विधायक भाटापारा , पिंकी ध्रुव पूर्व विधायक नगरी सिहावा और लच्छूराम कश्यप पूर्व विधायक चित्रकूट कार्यक्रम में शामिल होंगे। आदिवासी गोड समाज मावली महासभा सिंगारपुर ने स्वजाति बंधुओ से निवेदन किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम में आधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं । मुख्यमंत्री की आम सभा कृषि उपज मंडी भाटापारा में होगी ।
उपरोक्त जानकारी मावली महासभा के सचिव टीकाराम ध्रुव ने दी ।