Grand organization of school admission celebration and invitation meal in primary school Midmida
नवप्रवेशी बच्चो को केक कटवा कर दिया गया प्रवेश






शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष चिरत्रसेन साव मिडिल अध्यक्ष अरुण गुप्ता सीएसी मिडमिडा प्रहलाद पटेल रहे उपस्थित
दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज
26 जून 2024 को शाला की शुभारंभ हो चुका है स्कूलों में बच्चों का कोलाहल स्कूल की घंटी बच्चो को अपने भविष्य गड़ने के लिए पुकार रही है बच्चे हंसते खेलते नए सत्र में स्कूल की ओर अपना कदम बढ़ा कर स्कूल जा रहे है इसी सिलसिले में आज दिनांक 26/06/2024 को शास.प्राथमिक विद्यालय मिडमिडा में शाला प्रवेश उत्सव न्योता भोजन का भव्य आयोजन किया गया जिसमे बच्चो के बीच अधिक उत्साह देखने को मिला नव प्रवेशी बच्चो को चंदन तिलक पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत सह प्रवेश दिलवाया गया साथ ही नवप्रवेशी बच्चो को केक कटवा कर बच्चो का मुंह मीठा करवा कर बच्चो को नए पुस्तक वितरण किया गया इस उपलक्ष्य में शाला के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्राथमिक शाला चित्रसेन साव एवम् माध्यमिक शाला अरुण गुप्ता संकुल सीएससी प्रहलाद पटेल की उपस्तिति रही साथ ही पालकों को गरिमामई उपस्थिति रही इस उपलक्ष्य शाला प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान सहित सहायक शिक्षक रिंकी बीसी ,धनेश्वर सिदार,मनीषा पटेल ने बच्चो को न्योता भोजन के रूप में केला ,जलेबी ,फल ,शाला के किचन गार्डन के आम की सब्जी छोले की सब्जी वितरित किए