Home व्यापार Airtel: Jio के बाद एयरटेल ने किया ‘जेब पर वार’, कंपनी ने...

Airtel: Jio के बाद एयरटेल ने किया ‘जेब पर वार’, कंपनी ने रिचार्ज प्लान्स के दाम में की बड़ी बढ़ोतरी, एयरटेल यूजर्स को अब करना होगा ज्यादा भुगतान

0

Airtel: After Jio, Airtel has ‘attacked the pocket’, the company has made a big increase in the price of recharge plans, Airtel users will now have to pay more

एयरटेल ने रिवाइज्ड मोबाइल टैरिफ की घोषणा की है. ये कीमतें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्किल सहित सभी सर्कलों पर लागू होती हैं. सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ 3 जुलाई, 2024 से http://airtel.in पर उपलब्ध होंगे. रिवाइज्ड मोबाइल टैरिफ के मुताबिक भारती एयरटेल मोबाइल सर्विसेस की दरों में 10-21 प्रतिशत बढ़ोतरी करने जा रही है. बता दें कि इससे एक दिन पहले रिलायंस जियो ने दरों में वृद्धि की घोषणा की थी.

RO NO - 12784/135  

ग्राहकों पर ‘महंगाई की मार’ हर तरफ से पड़ रही है, Reliance Jio के बाद Tariff Hike की रेस में Airtel कैसे पीछे छूट सकती थी. जियो के बाद अब एयरटेल ने भी ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ाने की तैयारी कर ली है, कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.

एयरटेल ने 10 से 21 फीसदी तक मोबाइल दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. प्लान्स की नई कीमतें अगले महीने 3 जुलाई 2024 से ग्राहकों के लिए लागू कर दी जाएंगी. आइए जानते हैं कि कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब प्लान्स की नई कीमतें कितनी हैं?

अब खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये
नई कीमतें लागू होने के बाद आपको एयरटेल का 179 रुपये वाला रिचार्ज प्लान आपको 199 रुपये मिलेगा। इसके अलावा अगर आप 84 दिन वाला 455 रुपये का प्लान लेते हैं तो अब आपको इसके लिए 509 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। ठीक इसी तरह अगर आप एयरटेल का 365 दिन वाला प्रीपेड प्लान अभी तक 1799 रुपये में लेते थे तो अब यह आपको 1999 रुपये का पड़ेगा।

डेली डेटा प्लान्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी
एयरटेल ने अपने डेली डेटा प्लान्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है। अब यूजर्स को इन प्लान्स के लिए लिए पहले से कहीं ज्यादा अधिक रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

265 वाला प्लान अब आपको 299 रुपये में मिलेगा.
299 रुपये वाला प्लान अब आपको 349 रुपये में मिलेगा।
359 रुपये वाला प्लान अब 409 रुपये में मिलेगा।
399 रुपये वाला प्लान अब आपको 449 रुपये में मिलेगा।
479 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब आपको 579 रुपये में मिलेगा।
549 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब 649 रुपये में मिलेगा।
719 रुपये वाला प्लान अब आपको 859 रुपये में मिलेगा।
839 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब आपको 979 रुपये में मिलेगा।
2999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब आपको 3599 रुपये में मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here