Home Blog रेल यात्रियों के लिए खबर : कई ट्रेन रद्द ,ये ट्रेनें रहेंगी...

रेल यात्रियों के लिए खबर : कई ट्रेन रद्द ,ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल,देखें पूरी लिस्ट

0

News for railway passengers: Many trains cancelled, these trains will remain cancelled, see the full list

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर डिवीजन में तेजी से विकास काम को आगे बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है. जून लास्ट वीक से काम इस रूट पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, जिससे यात्रियों को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अंदुल रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कामों के कारण 29 जून से 6 जुलाई तक इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इन ट्रेनों के प्रभावित होने से दिल्ली और यूपी से आने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

RO NO - 12784/135  

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के संकरेल-सांतरागाछी लिंग लाइन को अंदुल रेलवे स्टेशन से जोड़ा जा रहा है. इश रूट पर कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट भी किया जाएगा. इस काम के पूरा हो जाने के बाद खड़गपुर रेल मंडल का संकरेल-संतारागाछी लिंक लाइन अंदुल स्टेशन से जुड़ जाएगा. 16 एक्सप्रेस ट्रेनों सहित करीब 200 EMU ट्रेनों को रद्द किया जाएगा.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

12857/12858 हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस 30 जून 2024 से 02 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 तक रद्द रहेगी

12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 30 जून 2024 से 02 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 तक रद्द रहेगी

12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस 30 जून 2024 से 02 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 तक रद्द रहेगी

12871/22862 हावड़ा-टिटलागढ़/कांताबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी

18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस 05 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी।

हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी।

18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 05 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी।

18012/18014 चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस 05 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी।

22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 05 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी।

22803 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी।

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन
18044/18043 भद्रक-हावड़ा-भद्रक बाघाजतिन एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को शुरू होकर खड़गपुर में शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 18004/18003 अद्रा-हावड़ा-आद्रा रानी शिरोमणि एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को शुरू होकर खड़गपुर में शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 08008/08007 भंजपुर-शालीमार-भंजपुर स्पेशल 06 जुलाई 2024 को शुरू होकर खड़गपुर में शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here