IND vs SA Final: Jaspreet Bumrah’s big statement, said on Rohit Sharma’s captaincy before the final match – If I talk about myself, he (Rohit) has always given me confidence
T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबले को शुरू होने अब से सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से बाराबाडोस में खेला जाना है. लेकिन इस हाई वोल्टेज मैच को शुरू होने पहले भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा फिलहाल टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने सात मैचों में 155.97 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं. दरअसल, दाएं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है.
बुमराह ने रोहित की तारीफों के पूल बांधते हुए कहा कि उनकी कप्तानी में मिलने वाली आजादी ने करियर के लिहाज से उनके आत्मविश्वास को काफी बढ़ाया है.
बुमराह ने कहा, ‘अपनी बात करूं तो, उन्होंने (रोहित) मुझे हमेशा आजादी दी है, उन्होंने हमेशा मुझे खुद के मुताबिक गेंदबाजी करने के लिए कहा है. परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो वह कहते हैं कि आप अपनी गेंदबाजी की जिम्मेदारी खुद लें. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और जिम्मेदारी का अहसास होता है कि मैं जो भी करुंगा उसके लिए खुद जिम्मेदार रहूंगा. ’
उन्होंने कहा, ‘यह किसी भी कप्तान के लिए बड़ी बात है क्योंकि इससे गेंदबाजों का आत्मविश्वास काफी बढ़ता है. वह आप पर और आपके फैसले पर भरोसा करते हैं. यह बहुत ही सकारात्मक संकेत है.’‘वह मैदान में दूसरे खिलाड़ी से सुझाव लेने में हिचकते नहीं हैं’
बुमराह के अलावा टीम के दूसरे साथी खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के कोचिंग से जुड़े सदस्य भी रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हैं. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टीम के आधिकारिक ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा, ‘वह मैदान में दूसरे खिलाड़ी से सुझाव लेने में हिचकते नहीं हैं. मैंने कई बार देखा है मुश्किल या दबाव की स्थिति में वह शांत और एकाग्र रहते हैं. वह उस दौरान कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटते.’
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने रोहित शर्मा की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वह लंबे वक्त से भारत के कप्तान को उनकी बल्लेबाजी कौशल के लिए काफी पसंद करते हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा था, “मैं बहुत लंबे समय से रोहित का प्रशंसक रहा हूं, एक बल्लेबाज के रूप में, एक कप्तान के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में. उनका बहुत ही शांत प्रभाव दिखता है. जबकि आपके पास अन्य कप्तान थे, शायद विराट की तरह, जिन्होंने उनका दिल जीत लिया.”