School entrance ceremony and plantation of fruit trees was done on a large scale
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- शासकीय प्रोन्नत पूर्व माध्यमिक शाला मातादेवालय भाटापारा मे आज हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेशोत्सव एवं वृहद रूप से फलदार पौधो का रोपण किया गया।ग्रीन आर्मी भाटापारा टीम की पूर्णतः भागीदारी तथा गरिमामयी उपस्थिति रही।






विशेष रूप से सेल्फी जोन की व्यवस्था तथा शाला को बहुत ही सुन्दर ढंग से सजाया गया था। साथ ही नवप्रवेशी एवं अध्यापन कर रहे छात्र छात्राओं को शासन द्बारा शिक्षा के अधिकार के तहत मिली पुस्तक कापी एवं अन्य सामग्री वितरण कर नैयोंता भोज के अंतर्गत मीठा खीर पुड़ी सब्जी चाकलेट आदि का वितरण किया गया शाला की स्वच्छता,अनुशासन ,शाला विकास समिति की उपस्थिति के साथ जिला संयोजक अरूण छाबड़ा बंटीं अध्यक्ष सुनील दुबे, वीणा साहू सीमा मल , अनिता छाबड़ा,मनीषा गट्टानी, अनिल जयसवाल सुधीर मिश्रा,आदरणीया प्र.पा.जास्मीन राजसिंह के साथ समस्त स्टाफ तथा रसोइया बहनों का व्यवहार प्रशंसनीय रहा।