Home Blog किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि...

किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से

0

MLA Indra Sao met Agriculture Minister Ram Vichar Netam to resolve the problems of farmers

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक इंद्र साव ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान कृषि मंत्री राम विचार नेताम से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया,तथा उनसे विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की।इस दौरान कृषि मंत्री ने विधायक श्री साव की मांगों में सहमती जताते हुए शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाने तथा समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया।
विधायक इंद्र साव ने बतलाया क्षेत्र के किसान सरना बीज की कमी के लिए लगातार भटक रहे है,उनका केसीसी भी अब तक नहीं बन पा रहा है खेती किसानी के दिन आने के बाद किसानों को हो रही समस्या के स्थाई और जल्द निदान के लिए उन्होंने बीज निगम कार्यालय में कृषि मंत्री राम विचार नेताम से मुलाकात कर उनसे किसानो की समस्याओं से अवगत कराया गया।

RO NO - 12784/135  

श्री साव ने बतलाया कि क्षेत्र के किसान सरना धान के बीज के लिए भटक रहे हैं सेवा सहकारी समितियों में बीज उपलब्ध नहीं है धान बोनी का समय चल रहा है ऐसे में किसान निजी क्षेत्र से महंगे दामों पर बीज खरीद रहे हैं और उसमें भी बाजार में बड़ी संख्या में नकली बीज आए हैं जिनका ठीक ढंग से अंकुरण नहीं हो रहा।इसके अलावा श्री साव ने कृषि उपज मंडी के नये भवन के लिए चर्चा की साथ ही मंडी में चल रही अनियमितताओं और वहां आए कृषकों को हो रही परेशानियों को भी मंत्रीजी को विस्तार से बतलाया ।इसके अलावा श्री साव ने बरसात में पशुओं के टीकाकरण समय पर कराने की बात कही जिसे पर मंत्री जी ने तत्काल आवश्यक कदम उठाने तथा किसानों की समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here