दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज
सारंगढ़ गर्मी के मौसम यानी नौतपा के बाद सारंगढ़ में भी लोगो को वर्षा का इंतजार था। हालांकि इस बार नौतपा में बारिश नही हुआ जबकि इसके बाद और सूरज की तपिश बढ़ गई। लोगो मे गर्मी से व्याकुलता नजर आया। वही अब जब शुक्रवार रात में तथा शनिवार को झामझम वर्षा ने लोगो को अपने अपने स्तर में मौज करने का माहौल बना दिया था ,लोग वर्षा में बनने वाले विभिन्न पकवान से मौसम का मजा लेते रहे। वहीं, भारी बारिश के बाद कोई ऐसा परिसर नही हुआ जहां गंदगी न हो। जिसके कारण सारंगढ़ क्षेत्र के दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो गया। वहीं, स्थानीय सारंगढ़ बस स्टैण्ड मे पानी निकासी के अभाव में बारिश के बाद बस स्टैण्ड पुरी तरह से भर जाता है। उक्त स्थल में जल भराव का आलम यह रहा कि दूसरे दिन तक पानी भरा रहा। जिसके कारण बस चालकों का व्यापार प्रभावित हो गया। इस विषय में वार्ड पार्षद के द्वारा कई बार पत्र व्यवहार किया गया है लेकिन आज तक नगर पालिका के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उक्त परिसर में चारो तरफ नाली है लेकिन एक भी नाली खुली नहीं है।
वही शहर का पुराना मछली बाजार मार्ग,काली मंदिर घोघरा नरवा समेत अन्य कई स्थान तालाब की तरह नजर आया ।