Home छत्तीसगढ़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुलसुली में शाला प्रवेश उतसव का किया गया...

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुलसुली में शाला प्रवेश उतसव का किया गया आयोजन

0

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुलसुली मे ग्राम पंचायत सुलसुली सरपंच रामप्रताप सिंह ,पालक पतिनिधी के रूप मे उपस्थित वरिष्ट नागरिक दयाशंकर गुप्ता,जन प्रतिनिधि एवं वरिष्ट भा ज पा कार्यकर्ता महेन्द्र पटवा,प्राचार्य अभिमन्यु मौर्य,महेश गुप्ता ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता सिंह,मंजू गुप्ता अन्य ग्रामीण नागरिक व शिक्षको की गरिमामय उपस्थित मे शाला प्रवेश उतसव का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरूआत ग्राम सरपंच द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर की गई। जिसमे कक्षा 6वी तथा 9वी मे नव प्रवेशी छात्रो को तिलक लगाकर व उनके उत्कृष्ठ भविष्य उज्जवल की कामना के साथ धूमधामपूरवक नवीन कक्षा मे प्रवेश दिलाया गया। श्री महेन्द्र पटवा द्वारा उपस्थित सभी छात्रो एवं शिक्षको से गायत्री मंत्र का उच्चारण कराया गया,। उपस्थित समस्त वरिष्ट पालक व ग्रामीणो द्वारा छत्तीसगढ शासन के इस कार्यक्रम की व कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्राचार्य एवं सभी शिक्षको को बधाई दीया गया।साथ ही प्रतिवर्ष की भांति इस सत्र के उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए सरपंच एवं सभी उपस्थित गणमान्य नागरिको ने समस्त विद्यालयीन स्टाफ को एक बार पुन: बधाई दी।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here